कारोबार

ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन महोत्सव छठा दिवस
08-Oct-2025 3:26 PM
ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन महोत्सव छठा दिवस

शास्त्रीय कला-रंगमंचीय अभिव्यक्ति का सुंदर संगम

रायपुर, 8 अक्टूबर। आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन 2025 महोत्सव के आयोजक ने बताया कि छठा दिवस आज उत्साहपूर्ण माहौल में उद्घाटन हुआ। दिनभर का आकर्षण रहा शास्त्रीय एवं वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता, जो सुबह 8.30 बजे से शाम 7 बजे तक चली और देशभर से आए युवा प्रतिभाओं ने इसमें हिस्सा लिया।

आयोजक ने बताया कि विशेष सांस्कृतिक पर्व नृत्यानंदलहरी फेस्ट, जिसमें मंच पर प्रस्तुति दी जानी है प्रसिद्ध कुचिपुड़ी नृत्यांगना एवं तेलुगु फि़ल्म अभिनेत्री सुश्री हिमांसी कट्रगड्डा की। तेलंगाना की रहने वाली सुश्री हिमांसी कट्रगड्डा कुचिपुड़ी की जानी-मानी नृत्यांगना हैं, जो अपनी भावपूर्ण अभिव्यक्ति (अभिनय) और सौम्य नृत्यशैली के लिए प्रसिद्ध हैं।

आयोजक ने बताया कि शाम 7 बजे से आयोजित हुआ वे टेम्पल डांस स्टूडियो की संस्थापिका हैं, जिसके माध्यम से वे भारतीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और प्रसार का कार्य कर रही हैं। उन्होंने वरिष्ठ गुरुओं से प्रशिक्षण प्राप्त किया है और पारंपरिकता के साथ आधुनिक सौंदर्यबोध को जोडक़र मंच पर विशेष प्रभाव उत्पन्न करती हैं। उनकी प्रस्तुति से आज की संध्या ्रढ्ढष्ठ्र महोत्सव का मुख्य आकर्षण बनने जा रही है, जो दर्शकों को शास्त्रीय कला और रंगमंचीय अभिव्यक्ति का सुंदर संगम प्रदान करेगी।


अन्य पोस्ट