कारोबार
अखिल भारतीय संगीत-नृत्य स्पर्धा का 5वां दिन
रायपुर, 7 अक्टूबर। 18वें नटवर गोपीकृष्ण नेशनल अवॉर्ड एवं अखिल भारतीय संगीत-नृत्य प्रतियोगिता के आयोजक ने बताया कि 5वें दिन संगीता कापसे की छात्राओं द्वारा मनमोहक कथक प्रदर्शन के साथ हुई। इसके बाद नृत्यथी कलाक्षेत्रम, रायपुर की सुश्री मेघना पवार ने मंत्रमुग्ध कर देने वाला कुचिपुड़ी वादन किया।
आयोजक ने बताया कि सुबह के सत्र का समापन भारत कॉलेज, मुंबई की शांति मोहंती दवे की शिष्याओं द्वारा जीवंत भरतनाट्यम समूह प्रदर्शन के साथ हुआ। आज रंगमंदिर, रायपुर में भारत भर से लगभग 120 शौकिया कलाकारों ने प्रदर्शन किया, जिससे यह दिन विविध प्रतिभाओं और कलात्मक अभिव्यक्ति से समृद्ध हो गया। शाम के सत्र में भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं।
आयोजक ने बताया कि नवीन संगीत विद्यालय, दुर्ग के व्याख्याता श्री राजेंद्र कुमार ने अपने समूह के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद गुरु डॉ. जी. रथीश बाबू के वरिष्ठ शिष्यों द्वारा विषयगत प्रस्तुति वनजक्षा प्रस्तुत की गई, जिसने अपनी गहनता और नृत्यकला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारतीय शास्त्रीय नृत्य की समृद्धि और देश के कोने-कोने से उभरती प्रतिभाओं का जश्न मनाने वाले एक अनूठे राष्ट्रीय मंच के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है।


