कारोबार
राडा वार्षिक आम सभा 2025-26 में नई कार्यकारिणी
रायपुर, 9 अक्टूबर। रायपुर आटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) की वार्षिक आम सभा का आयोजन होटल ओमाया स्क्वायर में किया गया। राडा पदाधिकारियों अध्यक्ष श्री रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष श्री कैलाश खेमानी, सचिव श्री विवेक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्री मुकेश सिंघानिया ने मंच संभालते हुए उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों का अभिवादन किया।
राडा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री अमर परवानी, एफ.ए.डी.ए. के पूर्व अध्यक्ष श्री मनीष राज सिंघानिया तथा राडा के पूर्व अध्यक्षगण श्री शशांक शाह, श्री अनिल अग्रवाल, श्री जयेश पिथालिया और श्री विवेक गर्ग उपस्थित थे।
राडा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन करने के लिए उपस्थित अतिथियों व् राडा के पूर्व अध्यक्षगण को आमंत्रित किया , तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। सचिव ने चल-चित्र के माध्यम से वर्ष 2024/25 की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया जिसमे राडा के किये गये कार्यो का उल्लेख किया गया।
राडा ने बताया कि कोषाध्यक्ष श्री मकेश सिंघानिया ने वित्तीय लेखा-जोखा एवं आगामी वर्ष के प्रावधान को साझा किया। इस वर्ष श्री सूरज परवानी को नये बोर्ड सदस्य मनोनीत किया गया, साथ ही बोर्ड में इस वर्ष अतिथि सदस्य के रूप में श्री सुनील मध्यानी एवं श्री अभिनव ऋषि को मनोनीत किया गया। हर साल की तरह इस साल भी राडा बेस्ट मेम्बर ऑफ द ईयर का सम्मान श्री अभिनव ऋषि को प्रदान किया गया।
राडा ने बताया कि राडा क्वीन टीम को राडा दंगल के सफल आयोजन हेतु श्रीमती तवनप्रीत भसीन एवं उनकी टीम को मोमेंटो व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष श्री रविन्द्र भसीन ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों व सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा की राडा के बोर्ड के सदस्यों के मार्गदर्शन से हमारा हर काम आसान होता आया है और हमने जी वर्ष 2025 में जो ऑटो एक्सपो किया उसे आप सभी के सहयोग के बिना पूर्ण व् सफल नहीं बनाया जा सकता था वर्ष 2025 में आयोजित ऑटो एक्सपो ऐतिहासिक रहा जिसमें रिकॉर्ड संख्या में वाहन बिक्री हुई। जिसमे हमने रिकार्ड तोड़ वाहनों को बेचा जो की एक मील का पत्थर है।


