कारोबार

विद्यार्थी कल्याण, मानसिक स्वास्थ्य तथा आवासीय विद्यालयों में बदलते देखभाल पर हुए विचार साझा
06-Oct-2025 3:41 PM
विद्यार्थी कल्याण, मानसिक स्वास्थ्य तथा आवासीय विद्यालयों में बदलते देखभाल पर हुए विचार साझा

राजकुमार कॉलेज में आईपीएससी पैस्टोरल स्टाफ प्रशिक्षण

रायपुर, 6 अक्टूबर। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि 24 और 25सितंबर2025 को आई.पी.एस.सी. पैस्टोरल स्टाफ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देश के प्रमुख आई.पी.एस.सी. विद्यालयों से आए शिक्षकों एवं विशेषज्ञों ने छात्र कल्याण, मानसिक स्वास्थ्य तथा आवासीय विद्यालयों में स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों की देखभाल की बदलती भूमिका पर अपने विचार साझा किए।

राजकुमार कॉलेज ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह, प्राचार्य, राजकुमार कॉलेज, रायपुर के स्वागत भाषण से हुआ।पहले दिन के सत्रों के वक्ता रहेश्रीमती निशी मिश्रा, प्राचार्य, सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर, ले. कर्नल राजेश मेनन (सेवानिवृत्त), प्रभारी पैस्टोरलकेयर, मॉडर्न स्कूल, बराखंबा रोड, नई दिल्ली और डॉ. मनोज पांडे (मनोवैज्ञानिक) एवं डॉ. सोनल शुक्ला (मनोचिकित्सक), जिन्होंने मेंटरिंग, अनुशासन, लचीलापन तथा मानसिक स्वास्थ्य पर विचार साझा किए।

 

राजकुमार कॉलेज ने बताया कि दूसरे दिन के सत्रों में वक्ता रहे- सुश्री सुनीता वोहरा, सहायक प्रमुखजूनियर स्कूल, राजकुमार कॉलेज, रायपुर, श्री प्रमोद शर्मा, संस्थापक-निदेशक, जेनेसिस ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा व प्रेसिडेंट आईपीएससी ट्रस्ट, डॉ. रिमझिम श्रीवास्तव, कंसल्टेंट, बाल जठरांत्र विज्ञान, जिन्होंने भरोसा निर्माण, नेतृत्व तथा स्वास्थ्य पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त राजकुमार कॉलेज के प्राचार्य ले. कर्नल अविनाश सिंह द्वारा एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने चुनौतियाँ और समाधान साझा किए।

राजकुमार कॉलेज ने बताया कि कार्यक्रम का समापन समापन सत्र, प्रमाण पत्र वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इसके बाद प्रतिभागियों ने परिसर भ्रमण किया और प्रिंसिपल्स डिनर में शामिल हुए। प्रतिभागी विद्यालयों में द संस्कार वैली स्कूल, भोपाल,सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर,मॉडर्न स्कूल, बराखंबा रोड, नई दिल्ली,द हैदराबाद पब्लिक स्कूल, बेगमपेट,पाइनग्रोव स्कूल, हिमाचल प्रदेश,यादविन्द्र पब्लिक स्कूल, पटियालाऔर राजकुमार कॉलेज, रायपुर जैसे प्रमुख आवासीय विद्यालयों के पैस्टोरल स्टाफ शामिल थे। यह कार्यक्रम संवाद और छात्रों के बहुमुखी विकास का एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुआ, जिसने आई.पी.एस.सी. परिवार की छात्रों के समग्र विकास और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को पुन: सुदृढ़ किया।


अन्य पोस्ट