कारोबार

राजकुमार कॉलेज के उत्कृष्ट क्रिकेट खिलाडिय़ों द्वारा खेल भावना और आपसी सौहार्द का परिचय
07-Oct-2025 2:56 PM
राजकुमार कॉलेज के उत्कृष्ट क्रिकेट खिलाडिय़ों द्वारा खेल भावना और आपसी सौहार्द का परिचय

जीता पहला चीफ्स कप अंडर 19 बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट 

रायपुर, 7 अक्टूबर। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि तीन दिवसीय चीफ्स कप अंडर 19 बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला राजकुमार कॉलेज, रायपुर में खेला गया। मेज़बान टीम राजकुमार कॉलेज ने रोमांचक मुकाबले में डेली कॉलेज, इंदौर को 30 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजकुमार कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन बनाए।

राजकुमार कॉलेज ने बताया कि जवाब में, डेली कॉलेज की टीम राजकुमार कॉलेज के अनुशासित गेंदबाज़ी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के सामने दबाव में आ गई और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 98 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट के इस प्रथम संस्करण में प्रमुख विद्यालयों ने भाग लिया और तीन दिनों तक शानदार व प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का प्रदर्शन किया।

राजकुमार कॉलेज ने बताया कि इस आयोजन ने प्रतिभागी टीमों के बीच खेल भावना और आपसी सौहार्द को और मज़बूत किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों में वीर जोशी डेली कॉलेज, इंदौर, विहान जौली, डेली कॉलेज, इंदौर, भव्या खंडेलवाल ,  मेयो कॉलेज, अजमेर, नीलराजसिंह दिव्यराजसिंह गोहिल, राजकुमार कॉलेज, राजकोट, अनिरुद्ध कौशल,  राजकुमार कॉलेज, रायपुर र हे।  राजकुमार कॉलेज, रायपुर आयोजकों ने राजकुमार कॉलेज को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और सभी टीमों को टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।


अन्य पोस्ट