चेंबर में स्वतंत्रता दिवस की हर्षोल्लास
रायपुर, 16 अगस्त। चेंबर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के हाथों से ठीक सुबह 9:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके बाद राष्ट्रगान के सम्मान में सभी ने सावधान की मुद्रा में खड़े होकर अपनी देशभक्ति की भावना को प्रकट किया।
श्री थौरानी ने बताया कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया और देश के विकास में व्यापारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, व्यापार जगत देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। हम सभी को मिलकर राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। समारोह में चेम्बर के पदाधिकारी, सदस्यगण और कर्मचारीगण बड़ी संख्या में मौजूद थे। सबने मिलकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।
श्री थौरानी ने बताया कि इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिय़ा,पूर्व अध्यक्ष- जैन जितेन्द्र बरलोटा, संरक्षक- पूरनलाल अग्रवाल, लालचंद गुलवानी, सलाहकार-सरल मोदी, छगन लाल मूूंदड़ा, अरविंद जैन, मोहनलाल तेजवानी, अशोक मलानी, चंदर विधानी, गुरजीत सिंह संधु, चेयरमेन-गोपाल कृष्ण अग्रवाल, वाइस चेयरमेन- चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष-राधाकिशन सुन्दरानी, राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, कार्यालय प्रभारी एवं उपाध्यक्ष दिलीप इसरानी, कार्यकारी महामंत्री-कपिल दोशी, विकास आहूजा।
श्री थौरानी ने बताया कि उपाध्यक्ष-लोकेश चंद्रकांत जैन, नीलेश मूंधड़ा, शंकर बजाज, वासुदेव जोतवानी,प्रकाश लालवानी, अमरदास खट्टर, संतोष जैन, नरेन्द्र हरचंदानी, सुरेश भंसाली, राजेश पोपटानी, श्रीमती सोनिया साहू, राजेश गुरनानी, दीपचंद कोटडिय़ा, नंदलाल बलवानी, राजीव खत्री, कन्हैया महतो, विकास पंजवानी, गोपाल चावला मुख्य रूप से मौजूद थे।