कारोबार
विष्णु स्पोर्ट्स एकेडमी टेनिस स्पर्धा में खिलाडिय़ों की जोर-शोर भागीदारी
08-Oct-2025 3:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 अक्टूबर। विष्णु स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित टेनिस टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ क्लब में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर छ्ग टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवतार जुनेजा, उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह चौहान एवं सुशील बालानी ने खिलाडिय़ों को पुरुस्कृत कीया टूर्नामेंट में लगभग 60 से खिलाडिय़ों ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेन सिंगल्स में ईमोन भट्ट ने आर त्रिनाथ राव को 9-1 के स्कोर से पराजित कर विजय बनने का गौरव प्राप्त किया मेंस डबल्स में ईमान भट्ट और आरिज खान की जोड़ी ने त्रिनाथ राव और राकेश राव की जोड़ी को 8-6 के स्कोर से हराकर खिताब जीता।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


