रायपुर, 16 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचन्द गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, प्रवक्ता द्वय ललित जैसिंघ एवं योगेेश अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।
श्री बरलोटा ने बताया कि पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए इस वर्ष ध्वजारोहण में कार्यकारिणी सदस्यों को आमंत्रित नहीं किया गया। पूजा कर भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर में माल्यार्पण, गुुलाल व पुष्प अर्पित किया गया। पश्चात चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
रायपुर, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन गांधी मैदान में झंडा वंदन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह 9 बजे गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर झंडा वंदन किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का प्रदेशवासियों के नाम संदेश पढ़ा और कहा कि इस वैश्विक महामारी के बीच देश वासियों ने जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता का परिचय दिया है वो सराहनीय है। साथ ही उन्होंने ईश्वर से कामना किया की जल्द से जल्द इस वैश्विक महामारी से देश के लोगों को आज़ादी मिल सके।
झंडा वंदन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन महेंद्र छाबड़ा शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा ,प्रमोद चौबे ,नारायण कुर्रे ,सुशील आनंद शुक्ला ,विकास तिवारी ,प्रदेश महामंत्री पीयूष कोसरे, कन्हैया अग्रवाल, महेश शर्मा ,धनंजय ठाकुर ,रियाज भाई ,बलजीत भाटिया ,शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे आशा चौहान,अजय हनसा ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर ,सुमित दास ,अरुण जंघेल, प्रशांत थेगड़ी, सुनील भुवाल ,कामरान अंसारी ,दिनेश ठाकुर, शीत श्रीवास, जी श्रीनिवास राजू नायक, माधव छुरा,शब्बीर खान फहीम खान मुन्ना मिश्रा निर्मल पांडे सोमेंद्र चटर्जी रवि गवलानी संदीप बरले, दयानंद शर्मा, गंगा यादव, सायरा खान, लक्ष्मी ,संगीता दुबे, हजरूर बानो, विष्णु साहू , अशोक बानी, मुरली साहू, अभिषेक अवधिया, जित्तू तांडा , शिव वर्मा , दिवाकर साहू निर्मल पांडे , पुष्पेंद्र परिहार, प्रवीण जैन, विशालराजानी,कमलेश नाथवानी, अंजना भट्टाचार्या भुनेश्वरी डेहरिया, चितरंगा साहू, धन सिंह यादव, राजू चक्रधारी, सतीश चौरसिया , कृष्ण कांत पाठक , प्रदीप छतरी, भूपत महोबिया, पंकज सिंह, योगेश तिवारी रामेश्वर सोनवानी, सुभाष दीप प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
रायपुर 16 अगस्त। आईएसबीएम विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश तिवारी ने बताया कि कैम्पस में देश का चौहत्तरवां स्वतंत्रता दिवस सादगी पूर्वक एवं सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते मनाया गया। आरंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत माता की फोटो में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। अध्यक्षता एवं ध्वजारोहण कुलपति डॉ. आनंद महलवार ने किया। राष्ट्रीय गीत-राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। वैश्विक करोना संक्रमण ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस विवि कुलपति, रजिस्ट्रार, डीन सहित सीमित प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के साथ आयोजित किया गया।
कुलाधिपति डॉ. विनय अग्रवाल ने वीडियों कांफ्रेंसिंग ने सभी कर्मचारियों को बधाई दीं और देश की संस्कृति एवं परंपरा की रक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आजादी के बाद हम आर्थिक, कृषि, उद्योग इत्यादि क्षेत्रों में तो आगे बढ़े परन्तु हमारी संस्कृति एवं परंपरा लगातार हमसे छूट रहे हैं जिनकी रक्षा हमारा परम कर्तव्य है। आज देश एवं समाज में किसी भी प्रकार के सहयोग की बात आती है तो हम व्यवस्था एवं सरकार की ओर ताकने लगते हैं। भारतीय ऋषिमुनियों एवं महानुभवों द्वारा विकसित आंतरिक शक्ति को इस्तेमाल करके स्वयं आगे बढ़ें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।
कुलपति डॉ. महलवार ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि भारतीय नागरिकों को इसकी महत्ता एवं गरिमा को समझना चाहिए। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक शिक्षण संस्थान होने के कारण हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करें।
कुलसचिव डॉ.भोल ने वर्तमान परिवेश में अर्थनिधिक और सामाजिक स्वाधीनता की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता बताई। वदेशी कौशल के साथ स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए और इस दिशा में सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| चीनी स्माटफोन निर्माण कंपनी रियलमी की योजना भारत में जल्द ही रियलमी सी15 और सी12 नामक अपने सी-सीरीज के और भी अधिक फोन को लॉन्च करने की है। इनका मॉडल नंबर रियलमी आरएमएक्स2189 और आरएमएक्स2180 माना जा रहा है जिसे हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से अनुमोदन प्राप्त हुआ है।
इस बीच, सी15 को रियलमी इंडिया के सपोर्ट पेज पर भी देखा गया है।
कंपनी ने एक ट्वीट करते हुए कहा, "अपनी सीमाओं को दूर तक आगे बढ़ाने की हिम्मत और तरह-तरह के उत्पादों के साथ हम वह ब्रांड है जो किसी ट्रेंड का निर्माण करते हैं। रियलमी सी सीरीज को एक ही मकसद के साथ लॉन्च किया गया है और वह है उन्नत किस्म के फीचर्स को उपलब्ध कराना और हर भारतीय को रियलमी का अनुभव दिलाना। कुछ एंट्री लेवल के बेहतरीन स्मार्टफोन तैयार हैं जिन्हें जल्द ही पेश किया जाएगा।"
रियलमी सी 15 को हाल ही में एक वॉटर ड्रॉप नॉच सहित 6.5 इंच के आईपीएस एलसीडी एचडीप्लस पैनल के साथ इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया। यह हेलियो जी35 चिपसेट द्वारा संचालित है और यह एंड्रॉयड 10 ओएस पर आधारित रियलमी यूआई के साथ प्री-इंस्टॉल है।
इसमें 13एमपी प्लस 8एमपी प्लस 2एमपी प्लस 2एमपी क्वाड-कैमरा सिस्टम है। इसके फ्रंट में 8एमपी का एक सेल्फी कैमरा भी है।
डिवाइस में 6000एमएएच की बैटरी है और यह यूएसबी-सी के जरिए 18वार्ट फास्ट चाजिर्ंग को सपोर्ट करता है
रियलमी सी 12 में 6.5 इंच के आईपीएस एलसीडी एचडीप्लस डिस्प्ले और हेलियो पी35चिपसेट के होने की संभावना है। इसे भी एंड्रॉयड 10 ओएस और रियलमी यूआई के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें भी 6000एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।
विवेक त्रिपाठी
वाराणसी, 14 अगस्त (आईएएनएस)| सीमा पर तैनात भारतीय जवानों के साधारण हेलमेट को आधुनिक बना कर उससे दुश्मनों को छक्के छुड़ाए जा सकेंगे। रोबो हेलमेट की मदद से पीठ पीछे वार करने वाले दुश्मनों से जवान सतर्क रहेंगे और उनके हमलों का जवाब दे सकेंगे। अब दुश्मनों से मुकाबले के लिए नये हथियार के रूप में रोबो हेलमेट का प्रयोग किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अशोका इंस्टिट्यूट की छात्रा अंजली श्रीवास्तव ने दावा किया है उसके द्वारा तैयार आधुनिक रोबो हेलमेट अब देश के सैनिकों पर वार करने आए दुश्मनों पर गोलियां दागेगा। इस हेलमेट को विशेष तौर पर देश के बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को और अधिक सक्षम बनाने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसे देश के सैनिकों के काम आने के लिए रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर मदद मांगी है।
अंजली ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में बताया, रोबो हेलमेट जवानों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। अभी यह प्रोटोटाइप है। इसकी खसियत यह है कि रोबो हेलमेट में पीछे से वार करने वाले दुश्मन का एक सिग्नल मिलेगा। इससे वह दुश्मन को बड़े आराम से खत्म कर देगा। इसके अलावा दुश्मनों के बीच फंसे होने पर हेलमेट में लगे पहिये रोबो का रूप धारण करके फायर करने लगेंगे। अभी इसका मॉडल तैयार किया गया है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखा है।
उन्होंने बताया कि रोबो हेलमेट पीछे से हमला करने वाले दुश्मनों से अपने जवानों को अलर्ट करता है। यह हेलमेट वायरलेस टेक्नोलॉजी से लैस है। इस हेलमेट का एक वायरलेस फायर ट्रिगर है जो रेडियो फ्रिक्वेंसी की मदद से हेलमेट में लगे बैरल से जुड़ा होता है। इस ट्रिगर को किसी भी तरह के राइफल गन के ट्रिगर के पास लगाया जा सकता है। अगर धोखे से कोई दुश्मन पीछे से हमला करने का प्रयास करेगा तो हेलमेट जवान को अलर्ट कर देगा जिससे समय रहते वायरलेस ट्रिगर की मदद से हेलमेट के पिछले हिस्से में लगे बैरल से फायर कर जवान अपना बचाव कर सकेंगे।
इसके साथ ही इस वायरलेस रिमोट की मदद से इस रोबो हेलमेट को दुश्मन के ऐरिया में भी भेज कर गोलीबारी की जा सकती है। जवान घायल होने पर इसे रोबोट के रूप में प्रयोग कर सकता है। इसमें लगे पहिये दुश्मन इलाके में रिमोट की सहायता से भेजा जा सकता है।
अंजली ने बताया कि इसका वजन काफी हल्का है। यह हेलमेट 360 डिग्री में चारों तरफ घूम कर दुश्मन को टार्गेट कर सकता है। इसे संचालित करने का रेंज प्रोटोटाइप में 50 मीटर के करीब है। इसमें लगे गन की मारक क्षमता प्रोटोटाइप में 100 मीटर होगा। इसे बनाने में करीब 15 दिन का समय लगा है। पीछे तरफ एक मोशन सेंसर लगाया गया है। इसे बनाने में 7,000 से 8,000 रुपए का खर्च आया है। इसे सोलर एनर्जी के माध्यम से चार्ज करके संचालित किया जा सकता है।
अशोका इंस्टीट्यूट एंड मैनेजमेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट के इंचार्ज श्याम चैरसिया ने बताया कि रोबो हेलमेट का प्रोटाटाइप तैयार किया गया है। इसको बनाने का मकसद भारतीय सेना के सैनिकों को हमले से सुरक्षित रखना है। रक्षा मंत्रालय को इसे लेकर एक पत्र भी लिखा गया है।
क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय ने बताया, इनोवेशन अच्छा है। आने वाले समय में सैनिकों के लिए काफी उपयोगी है। ऐसी तकनीकों को डीआरडीओ को विश्लेषण करके बढ़ावा देने की अवश्यकता है। जिससे भारत के आत्मनिर्भर बनने का सपना सकार हो सके।
तय की जाएगी स्वदेशी सामान बढ़ाने की रणनीति
रायपुर, 13 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कैट ने कोरोना के तहत प्रदेश कार्यालय में 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम को स्थगित किया गया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि हम देश में 74 स्वंतत्रता दिवस मनाने वाले है, देश के आजादी के पश्चात् आज हमारा भारत वर्ष निरंतर विकास करते हुए आज विश्व के विकासशील देशों की श्रेणी में है। आज भारत वर्ष हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है, चाहे वह विज्ञान, शिक्षा, कृषि, व्यापार , इंजिनियरिंग, मेडिकल, स्पेस सेक्टर, आर्थिक क्षेत्र, उद्योग जगत में तेजी से विकास कर रहा है। उन्होने आगे कहा कि वर्तमान परिस्थति को मद्देनजर सी.जी. चैप्टर ने कोविड़-19 के संक्रमण प्रभाव को देखते हुए प्रदेश कार्यालय में 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम को स्थगित किया गया।
महामंत्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि 15 अगस्त के दिन एक रणनीति तय की जाएगी, जिसमें आने वाले आगामी त्योहारों को देखते हुए चीन से आयतित सामानों के बदले हमारे भारत निर्मित सामान जैसे दिए, भगवान की फोटो, पूजा सामग्रियों, घर के सजावटी सामानों को बनाने के लिए प्रदेश भर की ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों, एवं युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान करने पर चर्चा, इसके बिक्री का स्वरूप क्या हो इसके लिए सभी पदाधिकाियों से चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस आजादी पर्व के शुभ अवसर पर वेबिनार के माध्यम से किया जाना तय किया गया है।
रायपुर, 13 अगस्त। अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गौतम ने अपने सभी सदस्यों के साथ अनूप श्रीवास्तव का मोमेंटो देकर सम्मान किया अनूप श्रीवास्तव ने वन विभाग में ष्ठस्नह्र के पद पर रहकर बहुत लंबी सेवाएं दी हैं साथ ही वन की अवैध कटाई पर तथा पर्यावरण की सुरक्षा पर बहुत ही सराहनीय कार्य किये है अब सेवानिवृत्त होने के बाद राज्य सरकार के द्वारा उनको योजना आयोग में सचिव के पद का कार्यभार दिया गया है। अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि इस विभाग में जो भी युवा अपने रिसर्च प्रोजेक्ट को इनोवेशन के साथ इस विभाग में देता हैं तो सरकार और योजना आयोग गाइड लाइन के तहत जो भी नीतियां होगी उद्यमिता की देखते हुए पूरी तरह से सहयोग करेगी।
इस अवसर पर दिनेश मिश्र, बी.बी.सिंह, विशाल पांडेय ,अजीत उपाध्याय ,कंचन कोसले और मीडिया पर प्रभारी डी.के.शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रायपुर, 13 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कैट ने कोरोना के तहत प्रदेश कार्यालय में 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम को स्थगित किया गया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि हम देश में 74 स्वंतत्रता दिवस मनाने वाले है, देश के आजादी के पश्चात् आज हमारा भारत वर्ष निरंतर विकास करते हुए आज विश्व के विकासशील देशों की श्रेणी में है। आज भारत वर्ष हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है, चाहे वह विज्ञान, शिक्षा, कृषि, व्यापार , इंजिनियरिंग, मेडिकल, स्पेस सेक्टर, आर्थिक क्षेत्र, उद्योग जगत में तेजी से विकास कर रहा है। उन्होने आगे कहा कि वर्तमान परिस्थति को मद्देनजर सी.जी. चैप्टर ने कोविड़-19 के संक्रमण प्रभाव को देखते हुए प्रदेश कार्यालय में 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम को स्थगित किया गया।
महामंत्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि 15 अगस्त के दिन एक रणनीति तय की जाएगी, जिसमें आने वाले आगामी त्योहारों को देखते हुए चीन से आयतित सामानों के बदले हमारे भारत निर्मित सामान जैसे दिए, भगवान की फोटो, पूजा सामग्रियों, घर के सजावटी सामानों को बनाने के लिए प्रदेश भर की ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों, एवं युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान करने पर चर्चा, इसके बिक्री का स्वरूप क्या हो इसके लिए सभी पदाधिकाियों से चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस आजादी पर्व के शुभ अवसर पर वेबिनार के माध्यम से किया जाना तय किया गया है।
नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)| ट्रांसियन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाले प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड आईटेल ने बुधवार को तीन जीबी वेरियंट के साथ आईटेल विजन-1 स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह डिवाइस ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 18 अगस्त से 6,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जिससे यह वाटरप्रूफ डिस्प्ले वाला देश का सबसे किफायती स्मार्टफोन बन जाएगा।
स्मार्टफोन में एचडी प्लस आईपीएस वॉटरड्रॉप डिस्प्ले और एक बड़ी बैटरी जैसी प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं। विजन-1 तीन जीबी वैरिएंट का उद्देश्य किफायती रेंज में समग्र स्मार्टफोन अनुभव प्रदान कराना है।
स्मार्टफोन में 6.088 इंच की एचडी डिस्पले के साथ आईपीएस वॉटरड्रॉप इनसेल तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसमें 2.5डी कव्र्ड फुल लेमिनेटेड डिस्प्ले, लेटेस्ट एंड्रॉएड पाई 9 ओएस, एआई पावर मास्टर के साथ 4000 एमएएच की बैटरी और एआई ड्यूल कैमरा की सुविधा भी है।
1.6 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित इस स्मार्टफोन में दोहरी सुरक्षा सुविधाओं - मल्टीफंक्शनल फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी हैं।
यह दोहरी एक्टिव 4जी वीओएलटीई और वीओ-वाईफाई सपोर्ट करने के साथ ही तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी स्टोरेज को 128 जीबी तक का बढ़ाया भी जा सकता है।
ट्रांशन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालपात्रा ने एक बयान में कहा, आईटेल भारत के लिए तकनीकी नवाचारों की एक नई लहर चला रहा है और आज विजन-1 तीन जीबी का लॉन्च उद्योग में एक गेम-परिवर्तक साबित होगा।
उन्होंने कहा, इटेल विजन-1 (तीन जीबी) उन उपभोक्ताओं के लिए एकदम सही विकल्प है, जो एक ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं, जो अत्याधुनिक शानदार विशेषताओं जैसे एचडी वॉटरड्रॉप डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस हो, जो इसे भारत का सबसे किफायती स्मार्टफोन बना रही हैं।
उन्होंने कहा, स्मार्टफोन के उपयोग में भारी वृद्धि देखी गई है, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, वित्तीय लेनदेन, काम के लिए या दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहने के लिए हो। यह स्मार्टफोन इस महामारी के दौरान एक आदर्श पार्टनर होगा, जिसमें नई (न्यू ऐज) प्रौद्योगिकी और कीमत का सही संयोजन है।
फ्लिपकार्ट में स्मार्टफोन मामलों के लिए वरिष्ठ निदेशक आदित्य सोनी ने कहा कि आईटेल द्वारा किया गया नवीनतम लॉन्च हमारे बजट स्मार्टफोन रेंज को मजबूत करता है।
अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो इसमें रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी लेंस आठ मेगापिक्सल का होगा, जबकि सेकेंड्री लेंस 0.3 मेगापिक्सल का होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इसमें एआई डुअल रियर कैमरे के साथ फ्लैशलाइट का फीचर भी है और इसके साथ ही ब्यूटी मोड, पोट्र्रेट मोड, एचडीआर, शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट, एआर फिल्टर जैसी सुविधाएं भी हैं।
फोन में ड्यूल टोन बैक कलर फिनिश दिया गया है और यह नीले और हरे रंगों में उपलब्ध है।
रायपुर, 11 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिय़ा ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि कैट ने आज केंद्रीय संचार और प्रोध्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद को पत्र भेजकर भारत में 5जी नेटवर्क रोल आउट में चीनी कम्पनी हुवावे और जेडटीई कॉर्पोरेशन के भाग लेने पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की अपनी मांग करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा, संप्रभुता और डाटा सुरक्षा के लिए यह प्रतिबन्ध बेहद आवश्यक है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि प्रसाद को भेजे पत्र में चीन के हुवावे एवं जेडटीई कॉर्पोरेशन को भारत में 5जी नेटवर्क रोलआउट में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही सरकार यह भी प्रतिबन्ध लगाए की इन दोनों चीनी कम्पनियों की प्रौद्योगिकी और उनके उपकरणों को किसी भी कंपनी द्वारा 5जी नेटवर्क रोलआउट में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
श्री पारवानी ने कहा कि यह पता चला है कि हुवावे और जेडटीई दोनों चीनी कंपनियों ने भारत में रोल आउट किए जाने के लिए 5जी नेटवर्क के बुनियादी ढांचे में भाग लेने के लिए आवेदन किया है। जून के महीने में सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों का हवाला देते हुए कैट ने कहा की यदि चीनी कम्पनियों को यह अनुमति दी जाती है तो वे निश्चित रूप से 5जी नेटवर्क के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बनाने के अवसर को हड़पने का एक मौका होगा और भारतीय दूर संचार पर चीनी कम्पनियों का लगभग कब्जा करने का मार्गप्रशस्त करेगा जबकि प्रतिबंध लगने की स्थिति में भारतीय कम्पनियों को अपनी टेक्नॉलजी को उचित स्तरीय करने का अवसर मिलेगा जो देश के निर्यात और आयात में सुधार के लिए काफी हद तक फायदेमंद होगा वहीं दूसरी ओर यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारत को सफल बनाने का एक बेहद बड़ा मौका होगा।
रायपुर, 11 अगस्त। रामकृष्ण केयर अस्पताल के मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक महामारी के रूप में पूरे राज्य में फैल रहा है। मरीज इलाज करवाने में असुविधा महसूस कर रहे हैं। इसे देखते हुए हमने कोरोना आशंकित/संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है।
डॉ. दवे ने बताया कि अस्पताल ने कोरोनो आशंकित/संक्रमित मरीजों का इलाज करने हेतु अलग व्यवस्था किया है जिससे सामान्य मरीजों की इलाज में कोई बाधा उत्पन्न न हो और उन्हें कोई असुविधा न हो। सामान्य मरीजों का इलाज यथावत 100 प्रतिशत संक्रमण मुक्त वातावरण में सभी सुविधाएं सहित जारी है। सामान्य मरीजों के लिए सभी प्रकार की ओपीडी सेवाएं, मेडिकल सेवाएं, सर्जरी, आपातकालीन सेवाएं और जांच संक्रमण मुक्त वातावरण में यह सुविधाएं उपलब्ध हैं।
डॉ. दवे ने बताया कि सामान्य मरीज कोरोना संक्रमण के डर से अपना इलाज नहीं करवा रहें है परंतु मास्क, एल्कोहल बेस्ड सेनिटाइजर का उपयोग, सोशल डिस्टेन्सिग, स्वस्थ्य जीवनशैली का पालन करने से कोरोना से बचा जा सकता है। अस्पताल में इन सभी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है साथ ही प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का 3 लेवल स्क्रीनिंग, आशंकित मरीजों के लिए अलग व्यवस्था रखी गई है और उनके देखभाल के लिए अलग डॉक्टर और नर्सों की टीम नियुक्त की गई है जिससे सामान्य मरीज के लिए यह अस्पताल पूर्णत: सुरक्षित है।
अस्पताल के एचसीओओ संदीप रूपेरिया ने बताया कि इन नियमों के साथ-साथ संक्रमण नियंत्रण करने के लिए अस्पताल आईसीएमआर एवं भारत सरकार के सभी निर्देशों का पालन कर रहा है।
मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)| डॉलर में रिकवरी आने से मंगलवार को एक बार फिर सोने और चांदी की तेजी पर 'ब्रेक' लग गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में महंगी धातुओं की चाल मंद पड़ने से भारत में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। घरेलू वायदा बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से 2,300 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट चुका है और चांदी के दाम में 6000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मंगलवार को दोपहर 13.14 बजे सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1,043 रुपये यानी 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ 53,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 53,820 रुपये तक टूटा। बीते शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना रिकॉर्ड 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था, तब से 2,300 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर एक्पायरी अनुबंध में पिछले सत्र से 2,649 रुपये यानी 3.51 फीसदी की गिरावट के साथ 72,745 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 71,791 रुपये प्रति किलो तक टूटा। बीते शुक्रवार को एमसीएक्स पर चांदी का भाव 77949 रुपये प्रति किलो तक उछला था, जिसके बाद अब तक चांदी 6000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा लुढ़क चुकी है।
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि सोने और चांदी की तेजी पर पर डॉलर में रिकवरी के कारण ब्रेक लगा है। साथ ही, मुनाफा वसूली के चलते कीमतों पर दबाव आया है। गुप्ता ने कहा कि महंगी धातुओं में तेजी के फैक्टर्स अभी भी मौजूद हैं और यह नरमी क्षणिक है।
दुनिया की छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स बीते गुरुवार को लुढ़ककर 92.74 पर आ गया था जो मंगलवार को 93.70 तक चढ़ा। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच तकरार से सोने की तेजी का सपोर्ट मिलेगा।
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने भी कहा कि सोना घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर चला गया था, जहां से कीमतों का टूटना स्वाभाविक था, लेकिन यह महज एक करेक्शन है और तेजी के फंडामेंटल्स अभी भी मौजूद हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश संबंधी मार्गदर्शक सिद्धांत जारी कर दिए हैं। सभी महाविद्यालयों को इस मार्गदर्शी सिद्धांत का पूर्ण रूप से पालन करना होगा। यह जानकारी देते हुए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. सी.एल.देवांगन ने बताया कि स्नातक स्तर के प्रवेश प्रक्रिया प्रथम वर्ष हेतु ऑनलाईन होगी तथा प्राचार्यों को प्रवेश का अधिकार 1 से 31 अगस्त तक तथा कुलपति की अनुमति से प्राचार्य 15 सितंबर में प्रवेश देने में सक्षम होंगे। यह स्नातक स्तर की प्रथम वर्ष कक्षाओं में प्रवेश पर लागू होग। अन्य कक्षाओं में परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिवस के अंदर शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के मुताबिक प्रवेश दिया जाएगा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने 01 अगस्त से विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट पर उपलब्ध पोर्टल के जरिये स्नातक स्तर पर ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इसकी अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई है। इसके पश्चात् महाविद्यालय अपनी-अपनी मेरिट सूची बनाकर शासन के नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया संपादित करेंगे। दुर्ग विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष विद्यार्थी के प्रवेश के लिए निर्धारित आयु सीमा 22 वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर हेतु 27 वर्ष है। आयु की गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जायेगी। एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिला आवेदकों हेतु आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट होगी। नि:शक्त आवेदकों हेतु 05 वर्ष की छूट आयुसीमा में छ.ग. शासन द्वारा प्रदान की गई है। विधि संकाय में अधिकतम आयु सीमा का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है। स्नातक स्तर के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रदेश के किसी भी महाविद्यालय में प्रदेश के अन्य स्थानों, तहसीलों, जिलों के निवासरत अथवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को भी मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा। प्रवेश मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार सम्पूर्ण कक्षाओं में प्रवेश के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के आरक्षण नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। 10़2 परीक्षा में वाणिज्य एवं कला संकाय में उत्तीर्ण आवेदकों को विज्ञान संकाय में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। राज्य शासन द्वारा शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर की छात्राओं को शिक्षण शुल्क में छूट प्रदान की गई हैं।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने समस्त प्राचार्यों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया संपादन करते हुए स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष की कक्षाएं 1 सितंबर 2020 से ऑनलाईन आयोजित करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में आवश्यक तैयारियां एवं टाइमटेबल निर्माण प्रारंभ कर दें। प्रारंभ में हिन्दी, अंग्रेजी तथा पर्यावरण अध्ययन की ऑनलाईन कक्षाएं लेकर सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं आयोजित की जा सकती है। डॉ. पल्टा ने बताया कि स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की कक्षाओं की परीक्षा परिणाम हेतु आवश्यक असाइनमेंट तथा आंतरिक परीक्षाओं के प्राप्तांक सभी महाविद्यालयों से शीघ्र मंगायें जा रहे हैं। विभिन्न महाविद्यालयों से संबंधित प्राप्तांक प्राप्त होते ही दुर्ग विश्वविद्यालय शीघ्र स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी करने का प्रयास करेगा।
पशुपालक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं घास के नोड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 10 अगस्त। छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय अंजोरा द्वारा प्रगतिशील किसान शशिकांत गाने डौंडीलोहारा को नेपियर घास की डी एच 10 किस्म की 1000 तनों की कटिंग दी गई। यह नेपियर नोड छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन.पी. दक्षिणकर एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस के तिवारी द्वारा प्रदाय की गई।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा नेपियर घास का व्यापक प्रचार प्रसार एवं वितरण राज्य के विभिन्न पशुपालक किसानों को लगातार किया जा रहा है। नेपियर घास को हाथी घास के नाम से भी जाना जाता है। यह एक बहुवर्षीय चारा फसल है। इसकी एक बार नोड या तने को लगा कर 5-7 वर्षों तक लगातार हर 45- 60 दिनों के अंतराल में हरा चारा प्राप्त किया जा सकता है। नेपियर घास से प्रतिवर्ष 150- 200 टन प्रति हेक्टेयर हरा चारा प्राप्त होता है तथा इसमें 9 - 12फीसदी प्रोटीन होता है। यह पहली कटाई के लिए 90 दिनों में तैयार हो जाता है नेपियर घास की ऊंचाई 3-4 मीटर तक होती है। राज्य के अन्य पशु पालक भी नेपियर घास की नोड या तनों को लगाने हेतु महाविद्यालय के चारा इकाई के प्रभारी डॉ शिवेश देशमुख मोबाइल नंबर 7724846343 पर संपर्क कर सकते हैं।
नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप पर आजकल एक नए फीचर पर काम जारी है, जिससे यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को कम से कम अलग-अलग चार डिवाइसों पर सिंक कर सकेंगे। फिलहाल व्हाट्सएप केवल एक ही डिवाइस पर काम करने में सक्षम है। यूजर्स अपने अकांउट को अलग-अलग डिवाइसों पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और काफी लंबे अर्से से यूजर्स की तरफ से इस फीचर को उपलब्ध कराए जाने की मांग थी।
व्हाट्सएप बीटा को ट्रैक करने वाली एक फैन वेबसाइट वाबेटाइन्फो के मुताबिक, यह मैसेजिंग ऐप एक ही अकांउट को अलग-अलग डिवाइसों पर चलाए जाने की संभावना पर काम कर रही है।
रविवार को इस रपट में कहा गया, एक ही समय में चार डिवाइसों पर अकांउट को चलाए जाने की दिशा में वह काम कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पहले से ही एंड्रॉयड के साथ-साथ आईओएस के लिए एक इंटरफेस के निर्माण पर काम कर रही है।
रिपोर्ट में कहा गया, जब यूजर किसी दूसरे डिवाइस पर व्हाट्सएप को यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए चैट हिस्ट्री को कॉपी करने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में व्हाट्सएप को हमेशा वाई-फाई कनेक्शन की जरूरत पड़ती है क्योंकि इस काम में आपके डेटा प्लान के एक बड़े हिस्से के खर्च होने की संभावना रहती है।
व्हाट्सएप द्वारा जब दूसरे डिवाइस पर सुरक्षित तरीके से चैट हिस्ट्री को कॉपी कर लिया जाता है तब जाकर आप उस डिवाइस से अपने अकांउट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया, ध्यान देने वाली बात यह है कि इन अलग-अलग डिवाइसों में जब भी कोई मैसेज डिलिवर्ड होगा तब आपका चैट हिस्ट्री भी हमेशा इनमें सिंक होगी और जब आप किसी डिवाइस को इसके लिए यूज करेंगे या उस पर से व्हाट्सएप को हटाएंगे तो आपकी एन्क्रिप्शन कुंजी बदल जाएगी।
जब एन्क्रिप्शन कुंजी बदली जाएगी इस प्रक्रिया के दौरान सभी एक्टिव चैट को सूचित किया जाएगा।
रायपुर, 9 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज (कैट) द्वारा 10 जून से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अपने राष्ट्रीय अभियान भारतीय सामान-हमारा अभिमान के अंतर्गत कैट के बैनर तले भारत छोड़ो आंदोलन को देश भर के व्यापारी संगठन चीन के खिलाफ भारत छोड़ो का नारा देकर धरना प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि जिस तरह से चीन ने एक लम्बी योजना के तहत गत 20 वर्षों में भारत के रीटेल बाजार पर चीनी उत्पादों के द्वारा कब्जा कर लिया है इस वजह से चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए कैट ने चीन भारत छोड़ों ंकी आवाज बुलंद करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा की हाल ही में रक्षाबंधन के त्यौहार की हिंदुस्तानी राखी के रूप में मनाने के कैट के अभियान को प्रदेश एवं देश के लोगों ने समर्थन दिया और चीनी राखी का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जिससे चीन को इस बार राखी व्यापार से 4 हजार करोड़ रुपए में व्यापार की चपत लगाई है। उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारों में जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दिवाली, भैया दूज, छठ पूजा और तुलसी विवाह शामिल हैं और ये सभी त्योहार पूर्ण रूप से भारतीय त्योहारों में रूप में मनाए जाएंगे।
आज कैट द्वारा बूढ़ातालाब धरना स्थल पर दोपहर धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन मे व्यापारियों द्वारा मास्क लगाया एवं फिजिकल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया।
उच्च-शिक्षा में सर्वोत्तम दर्जे वाला राज्य का पहला निजी विवि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 अगस्त। प्रतिष्ठित इंडिया टुडे मीडिया गु्रप ने बिलासपुर कोटा में संचालित डॉ. सी.वी. रामन निजी विश्वविद्यालय को निजी विश्वविद्यालयों की रैकिंग में प्रथम स्थान पर रखा है। रैंकिंग के लिए 10 बिंदुओं पर सर्वे किया गया था, जिसमें कि सीवीआरयून ने सभी मापदंडों को पूरा किया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बहुत ही हर्ष की बात है, कि इंडिया टुडे जैसे प्रतिष्ठित मीडिया गु्रप ने सीवीआरयू को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में पहले नंबर में स्थान दिया है। रैंकिंग के 10 से अधिक बिंदु तय किए गए थे। इनमें गुणवत्ता युक्त शिक्षा, अधोसंरचना, विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाएं, पाठ्यक्रम, सहित अनेक विषय शामिल किए गए थे।
इसमें देश के लगभग सभी क्षेत्रों के विश्वविद्यालय शामिल किए गए थे। कुलसचिव शुक्ला ने बताया कि प्रदेश का यह प्रथम निजी विश्वविद्यालय है, जिसे नैक से बी प्लस ग्रेडिंग प्राप्त है। इस कोरोना वायरस संक्रमण के समय में डॉ. सी वी रामन विश्वविद्यालय तकनीकी रूप से अपडेट रहा है। विद्यार्थियों की पढ़ाई सहित सभी कार्य ऑनलाइन ही हो रहे हैं। यह विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम निजी विश्वविद्यालय है, जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में उच्चशिक्षा देने का कार्य कर रहा है।
अपनी स्थापना के मूल उद्देश्यों की पूर्ति के लिए न्यूनतम अधोसंरचना से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सीवीआरयू ने अपना कार्य प्रारंभ किया था और स्वस्थ अकादमिक वातावरण एवं विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं को साल दर साल विकसित करते हुए प्रादेशिक, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल की और प्रदेश का सबसे बड़ा तकनीकी संपन्न, आधुनिक अधोसंरचना एवं सूचना तकनीकी का उपयोग करने वाला विश्वविद्यालय बना।
कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने इस बारे में कहा कि राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हुए हम मूल्य आधारित शिक्षा दे रहे हैं। साथ ही विद्यार्थियों को कौशल में दक्ष किया जा रहा है। यह प्रयास समाज की समय सापेक्ष आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
विश्वविद्यालय ने अपने उद्देश्यों के अनुरूप शोध के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की प्रयोगशाला तथा पुस्कालय की स्थापना कर गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए आवश्यक वातावरण तैयार किया। विश्वविद्यालय में उपकरणों से परिपूर्ण प्रयोगशालाएं, अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब, 50 हजार से अधिक पुस्तकों एवं राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो, रेडियो रामन् 90.4 स्थापित किया गया है, जो वनांचल लेकर ग्रामीण अंचल और शहर के घर-घर तक उच्च शिक्षा की अलख जगा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 8 अगस्त। डॉ. संतोष राय ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि 9 अगस्त घाना (कम्बोडिया) से सीएमए एम.वी.चेलापति राव सेमीनार लेंगे। 11वीं, 12वीं के छात्रों के लिए सी.एम.ए. एक बेहतर कैरियर, देश-विदेश मे सीएमए की क्या संभावनाएं, जैसे सवालों का जवाब इस सेमिनार के माध्यम से छात्रों को मिल पाएगा। एक बेहतर कैरियर तो मुठ्ठी में रखे रेत की तरह है। सही समय सही जगह अगर रेत का उपयोग नहीं किया गया तो रेत हाथ से फिसल जाएगी। वैसे ही कैरियर के निर्णय लेने मे बहुत देर की गई तो वक्त हाथ से निकल जाएगा।
ज्यादातर लोग चर्चा बहुत करते है परंतु निर्णय तक नहीं पहुंचते । सफलता की आधारशिला है ''शीघ्र निर्णय’’। उतावले निर्णय और शीघ्र निर्णय में अंतर है। कॉमर्स के क्षेत्र मेंनिरंतर बेहतर कार्य करने वाले डॉ. संतोष राय कहते हैं, 9 अगस्त को रात 8:30 बजे यह सेमीनार छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकगण के लिये आयोजित किया गया है। छात्र-छात्राओं के साथ ही पालकगण भी एक्सपर्ट से अपने सवाल पूछ सकते हंै।
सैन फ्रांसिस्को, 8 अगस्त (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड गेमिंग सर्विस को एप स्टोर पर नहीं दिखाए जाने के चलते कंपनी द्वारा एप्पल को दोषी ठहराया गया था और अब फेसबुक ने भी यह कहते हुए आईफोन निर्माता की आलोचना की है कि कंपनी ने आईफोन या अन्य किसी डिवाइस पर उन्हें अपने किसी गेमिंग एप को लॉन्च करने से मना कर दिया है। एप्पल ने आईओएस एप स्टोर पर फेसबुक गेमिंग एप को अस्वीकार कर दिया है, क्योंकि यह लाइवस्ट्रीम गेमिंग सर्विस एप्पल आर्केड के लिए सीधा खतरा है।
सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने कहा है कि कंपनी को एप स्टोर पर अपने गेमिंग एप को लाने के चलते रियायत देने के लिए मजबूर किए जाने के बाद इसने अपने गेमिंग एप के एक आईओएस संस्करण को लॉन्च करने में कामयाबी हासिल की है।
सैंडबर्ग ने आगे कहा, "दुर्भाग्य से, हमें स्टैंडअलोन फेसबुक गेमिंग एप पर एप्पल की स्वीकृति प्राप्त करने के लिए गेमप्ले की व्यवहारिकता को पूरी तरह से हटाना पड़ा, मतलब आईओएस यूजर्स के लिए एंड्रॉयड यूज करने वालों के प्रति एक हीन अनुभव है।"
अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा, "हम उन 38 करोड़ से अधिक लोगों के लिए समुदायों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो हर महीने फेसबुक पर गेम खेलते हैं - चाहे एप्पल इसे स्टैंडअलोन एप में अनुमति दें या न दें।"
मैट्स विवि के इंटरएक्टिव सेशन में पुलिस महानिदेशक ने ऑनलाइन दिये विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब
रायपुर, 8 अगस्त। हमें जीवन में हर काम दिल लगाकर करना चाहिए और जो काम दिल से किया जाता है वह कभी असफल नहीं होता। परिजनों को चाहिए कि बच्चों के नंबरों पर ज्यादा दबाव बनाने की तुलना में उन्हें अच्छा इनसान बनाने पर विशेष ध्यान दें।
यह बातें छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी (आईपीएस) ने मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन इंटरएक्टिव सेशन में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों से कहीं। मैट्स विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडी के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ शासन श्री डी.एम. अवस्थी थे। श्री अवस्थी ने विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब देते हुए जीवन में सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर चीज को दिमाग से नहीं करना चाहिए बल्कि अपने जीवन में हर काम मन से कीजिये और दिल लगाकर किया गया काम असफल नहीं होता। श्री अवस्थी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए विद्यार्थियों को अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिये और कहा कि आज भाषा का माध्यम कोई भी हो, हिन्दी या अंग्रेजी, सभी के लिए समान अवसर है। हिन्दी के विद्यार्थी हिन्दी में और अंग्रेजी के विद्यार्थी अंग्रेजी में यूपीएससी की परीक्षा देते हैं। अनेक विद्यार्थी सफल होते हैं तो अनेक असफल भी लेकिन जो असफल होते हैं वे नाकाबिल होते हैं, ऐसा नहीं है, उनमें भी बहुत नॉलेज होता है। हमें अपने जीवन से कृतिमता या नकलीपन को हटा देना चाहिए और अच्छा इनसान बनना चाहिए। बच्चों में यह दबाव न बनाएँ कि वे सौ में से सौ नंबर प्राप्त करें, बल्कि उन्हें एक अच्छा इनसान बनाने के लिए प्रयास करें। श्री अवस्थी ने अपने जीवन के अनुभव भी साझा किये और कहा कि बच्चों के पहले रोल माडल माता-पिता होते हैं और माता-पिता जैसे होंगे बच्चे भी वैसे ही सीखेंगे। पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि आज तकनीकी का दौर है और तकनीकी की सफलता तभी है जब इसका सही उपयोग हो। उन्होंने यह भी कहा कि हर क्षेत्र में आज अवमूल्यन हो रहा है और हमें मूल्यों की रक्षा करने के प्रति सजग होना आवश्यक है।
श्री अवस्थी ने विद्यार्थियों द्वारा कैरियर की संभावनाओं को लेकर पूछे गए प्रश्नों का उत्साह के साथ जवाब दिया गया। इस अवसर पर एआईजी श्री राजेश अग्रवाल (पीएचक्यू) भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इंटरएक्टिव सेशन में कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी द्वारा विद्यार्थियों को दिये गये मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के प्रति आभार व्यक्त किया एवं वर्तमान समय में इसे विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिये महत्वपूर्ण बताया। इस सेशन में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विभिन्न संकायों के विद्यार्थी ऑनलाइन उपस्थित थे।
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट-टिकटॉक सौदे को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में सभी की नजर इस सौदे पर टिकी हुई है। इस बीच माइक्रोसॉफ्ट भारत की क्षेत्रीय (रीजनल) भाषा के सोशल मीडिया ऐप शेयरचैट में लगभग 10 करोड़ डॉलर का निवेश करने के लिए तैयार है। इस मामले से परिचित लोगों ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि वार्ता शुरूआती चरण में है और माइक्रोसॉफ्ट का निवेश ऐप के मूल्य का लगभग तीसरा हिस्सा होगा। शेयरचैट अपने विस्तार के लिए नए सिरे से फंडिंग करने में जुटा हुआ है।
शेयरचैट के पास देश में 14 करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय (एक्टिव) उपयोगकर्ताओं का यूजर बेस है।
ऐप 15 भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें हिंदी, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तेलुगू, तमिल, बंगाली, ओडिया, कन्नड़, असमिया, हरियाणवी, राजस्थानी, भोजपुरी और उर्दू शामिल हैं।
शेयरचैट एक देसी ऐप है, जो कि कुल 15 स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध है और काफी विख्यात भी हो चुकी है। यही कारण है कि माइक्रोसॉफ्ट से पहले ट्विटर भी शेयरचैट में 10 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुका है।
शेयरचैट ने पिछले महीने कहा था कि उसके शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म मोज (एमओजे) ने लगभग एक हफ्ते में ही गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख डाउनलोड पार कर लिए हैं।
इस ऐप को टिकटॉक के प्रतिबंधित होने के बाद बाजार में उतारा गया था। क्षेत्रीय भाषा के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपनी दक्षता में सुधार व लागत कम करने के लिए गूगल क्लाउड में अपने बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से स्थानांतरित या माइग्रेट कर दिया था।
इस ऐप के सक्रिय उपयोगकर्ताओ (एक्टिव यूजर्स) का एक बड़ा हिस्सा टियर-2 और टियर-3 शहरों से है, जिनमें से अधिकांश 2जी नेटवर्क पर निर्भर हैं।
यह खबर ऐसे समय में आई है जब माइक्रोसॉफ्ट कथित तौर पर चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक का वैश्विक कारोबार हासिल करने का लक्ष्य बना रहा है, जिसमें भारत भी शामिल है, जहां ऐप पर प्रतिबंध है।
द फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट आधिकारिक तौर पर उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टिकटॉक के परिचालन को 50 अरब डॉलर में खरीदने के विचार में है।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध के आदेशों पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए हैं।
वहीं माइक्रोसॉफ्ट पहले ही पुष्टि कर चुका है कि वह टिकटॉक के अमेरिकी व्यापार को खरीदने के लिए बातचीत के साथ आगे बढ़ना चाहता है।
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच चर्चा के बाद 15 सितंबर के आसपास यह सौदा हो सकता है।
हैदराबाद,7 अगस्त। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एवं विविध कार्य क्षेत्रों में विस्तृत खनन क्षेत्र में अग्रणी नवरत्न पीएसयू एनएमडीसी ने जुलाई 2020 में समग्र उत्पादन तथा बिक्री में जुलाई 2019 की पिछली अवधि के मुकाबले तीब्र वृद्धि दर्ज की।
इस अवधि के दौरान कोरोना के कारण उत्पन्न अनिश्चित स्थिति के बावजूदए एनएमडीसी उत्कृष्ट निष्पादन करने में सफल रहा। उच्च वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास के कारण इसका उत्पादन 2ण्19 एमटी रहा तथा बिक्री 2.57 एमटी रही जोकि विगत वर्ष की इसी अवधि से क्रमश: 13 प्रतिशत एवं 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
जुलाई 2020 में छत्तीसगढ स्थित परियोजनाओं ने विगत वर्ष के जुलाई माह के दौरान हुए 1.16 मिलियन टन के उत्पादन के मुकाबले 1.56 मिलियन टन उत्पादन किया जो 35: की वृद्धि है। एनएमडीसी नेबिक्री में भी जुलाई 2019 के 1.60 मिलियन टन के मुकाबले जुलाई 2020 में 1.90 मिलियन टन लौह अयस्क की बिक्री की जो 20: कीरिकॉर्ड वृद्धि है।
सुमित देब, अध्यक्ष .सह.प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने कहा कि समूचे उद्योग के लिए पिछले कुछ माह काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं जिसमें वैश्विक महामारी के कारण सभी प्रमुख उत्पादकों के निष्पादन पर प्रभाव पडा है। तथापि इस चुनौती को हमने एक अवसर के रूप में लेते हुए अपने उत्पादन को सुस्थिर बनाने के प्रयासों में गति लाने का प्रयास किया और अपनी उत्पादन प्रक्रिया में निरंतर सुधार किया। आने वाले समय में एनएमडीसी अपने आधार को मजबूत बनाने के लिए लागत क्षमता को अभीष्टतम बनाने के प्रयत्न करेगा।
रायपुर, 7 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि आज कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन की अध्यक्षता में जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रास भवन में एक बैठक बुलाई गई जिसमें जिला प्रशासन से पुलिस अधिक्षक अजय यादव, नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार, ए.डी.एम. विनित नंदनवार, नगर निगम उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य उपस्थित एवं अति. पुलिस अधिक्षक तारकेश्वर पटेल थे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि वर्तमान मे 22 मार्च से आज दिनांक तक रायपुर में लॉकडाउन है। कलेक्टर, जिला प्रशासन के अधिकारीयों और व्यापारियों एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियो की एक बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर द्वारा व्यापारियों के सुझावों सुना तथा सर्करात्मक के साथ विचार करते हुए बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीयों से चर्चा की और इसके बाद कल से कुछ नियम एवं शर्तों के साथ दुकान और व्यापार संचालन की अनुमति दी।
श्री पारवानी ने कहा कि कैट सी.जी. चैप्टर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं रायपुर के जिला प्रभारी एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे जी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों का आभार व्यक्त करता है। जिन्होने कैट सी. जी. चैप्टर के 7 अगस्त से प्रदेश के सभी दुकानों को खुलवाने का किया आग्रह को स्वीकार किया। रायपुर में व्यापार पिछले 16 दिनों से बंद था किंतु अब दुकानों एवं व्यापार के आरंभ होने से अर्थव्ययस्था को गति मिलेगी एवं प्रदेश राजस्व में वृद्धि होगी।
श्री पारवानी ने बताया कि आम जनता से भी आवहन करती है क्योंकि रायपुर में कल से बहुत लंबे समय के पश्चात्ं दुकानें एवं बाजार प्रारंभ होने जा रहा है, ऐसे में आपसे निवेदन है कि 16 दिनों से जो भी वस्तुए लेनी होगी उसे लेने एक ही दिन में लेने के लिए दुकानों एवं बाजारों में भीड़ ना लगाए। आपकी सुविधा के लिए अब से सभी दुकानें एवं बाजार सप्ताह में पूरे 6 दिन खुला रखेंगे। ऐसे में एकाएक दुकानों एवं बाजारों में भीड़ ना लगाये सभी जरूरत की वस्तुए एवं सेवाए अब आसानी से मिल सकेंगी। यदि आप लोंग एक साथ दुकानों और बाजारों एकत्रित होंगें तो ऐसे में कोरोना बढऩे खतरा बढ़ जाऐया। जिससे आपको और आपके परिवार में कोई भी कोरोना स्रकमण का खतरा बढ़ सकता है। आप सभी रायपुर के नागरिकों से अपिल है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सभी नियमो का पालन करें। कम से कम घर से बाहर निकले घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाए, फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करे एवं समय-समय पर सेनेटाईज करें।
रायपुर, 7 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अपने राष्ट्रीय अभियान भारतीय सामान -हमारा अभिमान के अंतर्गत कैट के बैनर तले भारत छोड़ो आंदोलन के दिन आगामी 9 अगस्त को देश भर के व्यापारी संगठन चीन के खिलाफ एक नए आंदोलन का बिगुल बजाते हुए चीन भारत छोड़ो का नारा देंगे और सभी राज्यों के लगभग 600 शहरों में सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा के सभी नियम का पालन करते हुए सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगे ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा की जिस तरह से चीन ने एक लम्बी योजना के तहत गत 20 वर्षों में भारत के रीटेल बाजार पर चीनी उत्पादों के द्वारा कब्जा कर लिया है उसको देखते हुए तथा बदली परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चीनी उत्पादों से देश के रीटेल बाजार को आजाद कर आत्मनिर्भर भारतीय बाजार बनाना बहुत जरूरी है और इस वजह से चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए नेट ने चीन भारत छोड़ो की आवाज बुलंद करने का आवाहन किया है।
श्री पारवानी ने बताया कि देश में मनाए जाने वाले आगामी सभी त्योहार भारतीय सामान जा उपयोग कर ही मनाए जाएँगे और चीन ने किसी में किसी भी सामान का कोई उपयोग नहीं होगा । उन्होंने बताया की आगामी त्योहारों में जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दिवाली , भैया दूज, छठ पूजा और तुलसी विवाह शामिल हैं और ये सभी त्योहार पूर्ण रूप से भारतीय त्योहारों में रूप में मनाए जाएँगे और खास तौर पर इस वर्ष की दिवाली देश भर में हिंदुस्तानी दिवाली के रूप में मनाई जाएगी । कैट ने इसके लिए व्यापक तैय्यारियाँ भी शुरू कर दी हैं ।
वाशिंगटन 07 अगस्त (स्पूतनिक)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर चीन के विवादित मोबाइल ऐप टिक-टॉक की कंपनी बाइटडांस से लेन-देन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
यह प्रतिबंध कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए जाने के 45 दिनों के बाद से लागू होगा।
श्री ट्रम्प ने गुरुवार देर रात इस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।
इस कार्यकारी आदेश के मुताबिक अमेरिका में चीन की बाइटडांस कंपनी अथवा इससे जुड़ी अन्य कंपनियों के साथ किसी भी प्रकार के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अमेरिका में अब कोई भी व्यक्ति अथवा कंपनी बाइटडांस के साथ कोई लेन-देन नहीं कर पायेगी।
कार्यकारी आदेश के मुताबिक चीन के मोबाइल ऐप के अमेरिका में प्रसार से देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था को खतरा पैदा होता है। इसलिए ऐसे मोबाइल ऐप विशेष रूप से टिक-टॉक पर कार्रवाई करना आवश्यक है।
यह कार्यकारी आदेश हस्ताक्षर होने के 45 दिनों बाद से लागू होगा।
चीनी कंपनी बाइटडांस के इस ऐप पर लाखों अमेरिकी नागरिकों की निजी जानकारी चुराने का आरोप है जिसकी ट्रम्प प्रशासन जांच कर रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिकी नौसेना ने निजी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गत वर्ष अपने कर्मचारियों से सभी सरकारी उपकरणों से इस ऐप को हटाने का आग्रह किया था।
टिक-टॉक ने इन आरोपों से इनकार करते हुए पहले कई बार कहा है कि वह उपयोगकर्ताओं की जानकारी चीन नहीं भेजता है। टिक-टॉक एक सोशल मीडिया ऐप है जिस पर उपयोगकर्ताओं की जानकारी चुराने का आरोप है।