कारोबार

स्पॉट बुकिंग पर सुनिश्चित उपहार
भाग-दौड़ भरी जिंदगी में इतने व्यस्त हो गए हैं कि सुकून की तलाश है, और यह अपने घर में ही मिलता है, इसलिए हमने रहेजा निर्वाणा में प्लॉट बुक किया-दिनेश पाल, ग्राहक
रायपुर, 7 अगस्त। रहेजा ग्रुप के डायरेक्टर संजय रहेजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की जानी मानी रियल एस्टेट कंपनी रहेजा ग्रुप का सबसे प्रीमियम प्लॉटिंग प्रोजेक्ट रहेजा निर्वाणा 6 अगस्त को कचना रायपुर में लॉन्च किया गया। निर्वाणा कचना में लोकेटेड एक प्रीमीयम प्लॉटिंग प्रोजेक्ट, जिसमें सभी लग्जरी सुविधाओं के साथ बेहतरीन प्लॉट्स उपलब्ध हैं। इस प्रोजेक्ट को लांचिंग के पहले ही दिन ग्राहकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला और ग्राहकों ने करीब 20 से भी अधिक प्लॉट्स की बुकिंग करवाई है।
श्री रहेजा ने बताया कि ग्राहकों को रहेजा निर्वाणा की प्रीमियम एमिनिटीज, प्रोजेक्ट लेआउट और लोकेशन काफी पसंद आ रहे हैं। साथ ही रहेजा निर्वाणा के बम्पर लॉन्चिंग में स्पॉट बुकिंग कराने पर इलेक्ट्रिसिटी एवं क्लब हाउस चार्जेस फ्री और प्रत्येक बुकिंग पर निश्चित उपहार जैसे विशेष ऑफर दिए जा रहे है, जो कि ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं।
श्री रहेजा ने बताया कि रहेजा ग्रुप का ये बंपर लॉन्चिंग ऑफर 7-8 अगस्त तक जारी रहेगा। ग्राहकों से और भी प्यार की उम्मीद है। कचना एरिया में आने वाला यह एक प्रीमियम प्लॉटिंग प्रोजेक्ट है जिसमें उपभोक्ताओं के लिए उन सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिनसे हमें जिंदगी में खुशियाँ, सुकून और शांति मिलती है।
प्लॉट बुक करने वाले दिनेश पाल ने बताया कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम सब इतने व्यस्त हो गए हैं कि हमें सुकून की तलाश है, और हमें यह सुकून अपने घर में ही मिलता है, इसलिए हमने इसी बात को ध्यान में रखते हुए रहेजा निर्वाणा में अपना प्लॉट बुक किया है। एक और ग्राहक जिन्होंने रहेजा निर्वाणा में अपना प्लॉट बुक किया है उन्होंने कहा कि हमें यहाँ का लेआउट, गार्डन और क्लब हाउस की सुविधाएं बहुत पसंद आई हैं। हर परिवार का सपना होता है कि वो एक ऐसी सोसाइटी में रहें जहाँ पूरे परिवार की सुरक्षा, बच्चों के खेलने की जगह, बुजर्ग़ों के मनोरंजन एवं आराम की व्यवस्था के साथ ही स्वच्छता हो, इन सभी चीज़ों को देखते हुए हमने रहेजा निर्वाणा में बुकिंग की है।
रहेजा ग्रुप के डायरेक्टर दीपक रहेजा ने बताया कि प्रोजेक्ट विजिट करने आए ग्राहकों ने भी रहेजा निर्वाणा को काफी सराहा। आज कल की व्यस्त लाइफ स्टाइल में ऐसी लोकेशन जहां इतनी हरियाली हो, ये कॉन्सेप्ट उन्हें बहुत अच्छा लगा। रहेजा निर्वाणा रेरा, टाउन एंड कंट्री अप्रुव्ड प्रोजेक्ट है। हमें पूरा विश्वास है कि रहेजा ग्रुप के पहले के प्रोजेक्ट्स की तरह ही इस बार भी लोगों का प्यार मिलेगा। प्रोजेक्ट के लॉचिंग कार्यक्रम में ग्राहकों के साथ ही अनेक लोग शामिल हुए जिनमें नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।