कारोबार

प्रगति महाविद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग द्वारा नेशनल वेबीनार
10-Aug-2021 5:04 PM
प्रगति महाविद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग द्वारा नेशनल वेबीनार

रायपुर, 10 अगस्त। प्रगति महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रंबध विभाग द्वारा एक दिवसीय नेशनल वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का शीर्षक  वैश्विक महामारी के पश्चात् व्यवसाय के अवसरों एवं चुनौतियों था। इस वेबीनार के मुख्य अतिथि प्रो. केएल. वर्मा कुलपति, पं. रविशंकर शुक्ल विवि, राजीव वोरा, सचिव, प्रगति महाविद्यालय, प्रमुख वक्ता डॉ. तपेश चन्द्र गुप्ता, शा.जे.योगानदंम महाविद्यालय, डॉ. शुंभागी ढागत, शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर एवं डॉ. महेश्वर साहू, उत्तकल वि.वि. भुवनेश्वर ओडिशा से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्राध्यापिकाएं अपूर्वा तिवारी एवं सुजाता सोनी द्वारा किया गया। 

       कार्यक्रम की अगली कड़ी में वाणिज्य एवं प्रंबध विभागाध्यक्ष डॉ. निमेश पाण्डे ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय के साथ विषय के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए, डॉ. पाण्डे ने बताया के वर्तमान परिदृश्य में विश्व का हर क्षेत्र कोरोना महामारी से चपेट में प्रभावित है। परन्तु यह समय आपदा को अवसरों में बदलने की है जिससे समाज का हर क्ष़ेत्र उपर उठ सके। प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर ने भी कोरोना को ज्वलंत मुद्दा बताते हुए अर्थव्यवस्था पर उसके प्रभाव को बताया। सलाहकार डॉ. श्रुति झा द्वारा भी वैश्विक महामारी को वास्तविक जीवन से जोड़कर उदाहरण के साथ अपने विचार प्रस्तुत किये।            

वेबीनार के विषय तकनीकी सत्र में सर्वप्रथम प्रो. केसरी लाल वर्मा ने वेबीनार की उपयोगिता शोध कार्यो, प्रश्न-उत्तर के आयोजनों पर जोर दिया एवं कार्यक्रम आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। 

डॉ. तपेश चन्द्र गुप्ता व्यवसाय के अवसरों एवं चुनौतियों के साथ कोरोना को आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय तत्वों को संकलित करते हुए यदि हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे तो पर्यावरण हमारे व्यवसाय एवं समाज की रक्षा करेगा। 

डॉ. शुभांगी ढगत महोदया ने कोरोना के व्यवसायिक अनिश्चितता के प्रभाव को कम के लिए त्वरित सोच, संसाधनों की उपलब्धता, संबधित निर्णय एवं उसे अमल करने की बात की। आपने अपने विचारों में महत्वपूर्ण आंकड़ों एवं उदाहरणों का समावेश किया। 

डॉ. महेश्वर साहू ने घेरलू व्यवसाय के साथ वैश्विक महामारी का अंतराष्ट्रीय व्यवसाय पर प्रभाव को भी बताया तथा अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदम भी बताए।

शुभकामना संदेश श्री वोरा द्वारा दिया गया। उन्होंने वेबीनार के विषय को आज के संदर्भ में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आज के समाज में इस प्रकार की तकनीकी की बहुत आवश्यकता है। विद्यार्थियों के अधिगम अनुभव में इन तकनीकी का विशेष योगदान है।       

---------


अन्य पोस्ट