कारोबार

इंडियन बैंक द्वारा सामाजिक कार्य
11-Aug-2021 12:48 PM
इंडियन बैंक द्वारा सामाजिक कार्य

रायपुर। इंडियन बैंक रायपुर शाखा द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत जय हिन्द क्रिकेट क्लब गुढिय़ारी को मदद हेतु एक पहल/प्रयास किया गया। इस अवसर पर इंडियन बैंक रायपुर के अंचल प्रबंधक  एस. राजकुमार, उप अंचल प्रबंधक तरूण विश्नोई, शाखा प्रबंधक राजेश बडोरिया (नामदेव), मुख्य प्रबंधक  राजेश सिंह, प्रबंधक टी. बालकृष्ण एवं शाखा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

अंचल प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि इंडियन बैंक ने हमेशा ग्राहक सेवा के साथ-साथ सामाजिक दायित्व को भी प्राथमिकता दी है। 

क्रिकेट क्लब के कोच विनोद यादव ने बताया कि यह क्लब 2020 से संचालित किया जा रहा है, जिसमें रायपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा का निखार किया जा रहा है।

अंचल प्रबंधक द्वारा क्रिकेट क्लब के 40 सदस्यों को टी-शर्ट वितरित की गई एवं पौधा रोपण भी किया गया। इंडियन बैंक अपनी स्थापना के 115 वर्ष के उपलक्ष्य में कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत यह सहायता जय हिन्द क्रिकेट क्लब को प्रदान की गई है।


अन्य पोस्ट