कारोबार

रायपुर, 12 अगस्त। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) ने एक बोर्ड मीटिंग आयोजित की। विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष अमर पारवानी जो कि राडा सदस्य भी हैं और पूर्व में राडा अध्यक्ष भी रह चुके हंै, वर्तमान राडा अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया और अन्य सदस्यों ने बधाई दी।
श्री सिंघानिया ने बताया कि श्री परवानी का चेम्बर केअध्यक्ष पद पर पर दूसरी बार चुना जाना उनके कार्य व मिलनसार व्यक्तित्व का परिचायक है। उनका सरल स्वभाव व आत्मीयता के साथ व्यापारियों से मिलना व उनकी समस्याओं का समाधान करना ही उनका उद्देश्य है। साथ ही व्यपारियों और सरकार के बीच समन्वय स्थापित कर प्रदेश के व्यापार को उचाईयों पर पहुँचा के लिये प्रयत्नशील रहते हैं।
श्री सिंघानिया ने बताया कि श्री पारवानी ने उनके अनुभव से हमारा मार्गदर्शन करते हुए राडा को उचाईयों पर पहुँचाया है। हमेशा से व्यापारियों व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहते हैं। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं को प्रदेश व केंद्र सरकार के सामने मजबूती से रखकर उनका समाधान किया है चाहे वो जीएसटी से सम्बंधित हो या सराफा व्यापारियों की परेशानी सभी व्यापारी वर्ग का कार्य उन्होंने सम्पादित किया है।
श्री सिंघानिया ने बताया कि श्री पारवानी ने कोरोना के तहत समय-समय पर सरकार और व्यपारियो के बीच समन्वय स्थापित कर इस महामारी से लडऩे के लिये सरकार का पूरा साथ देते हुवे लोगों तक भोजन पहुचाना,मास्क वितरण,सरकार को इस महामारी से लडऩे के लिये जिन संसाधनों की आवश्यकता पड़ी समय समय पर उपलब्ध कराना व वैक्सीनशन के लिये लोगों को जागरूक कर केम्प लगाकर प्रदेश को 100 प्रतिशत वेक्सीनेटेड करने का कार्य किया।
चेम्बर के स्टेट बॉडी में ऑटोमोबाइल व्यवसायी संरक्षक प्रमोद केडिया (सत्या ऑटोमोबाइल),उपाध्यक्ष ऋषिराज सिंघानिया (रालास मोटर्स), उपाध्यक्ष सुनील धुप्पड़ (राजधानी औटो केयर) व आई.टी. प्रमुख कैलाश खेमानी को चुना जाने से ऑटोमोबाइल व्यवसायीयो में हर्ष का माहौल है, जिसके लिये हम उनके आभारी हैं। प्रदेश का हर व्यापारी वर्ग आपके अध्यक्ष चुने जाने पर हर्षित व आश्वस्त है की उसके व्यापार के प्रति आपका पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा जिससे प्रदेश का व्यापार नित् नई ऊचाईयों को प्राप्त करेगा।
श्री परवानी ने बताया कि राडा से मुझे बहुत मान और सम्मान मिला है और जब भी मुझे राडा की जरुरत पड़ी वो मेरे साथ मजबूती से खड़ी रही और हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाती रही है जिसका मै हमेशा आभारी रहंूगा और जिस समय भी मेरी जरूरत पड़ेगी उनका साथ दूंगा। इस मौके पर बोर्ड के सदस्य अनिल अग्रवाल, विवेक गर्ग, रविन्द्र सिंह भसीन, नरेश पटेल, शरद गोयल, बसंत बैद, प्रशांत मंधान व नीरज अग्रवाल उपस्थित थे।