कारोबार

फ्लिपकार्ट के अलावा ऐमजॉन को भी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट भेजे नोटिस-कैट
06-Aug-2021 2:40 PM
फ्लिपकार्ट के अलावा ऐमजॉन को भी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट भेजे नोटिस-कैट

रायपुर, 6 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन,  कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा फ्लिपकार्ट को भेजे गए नोटिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कैटने कहा कि यह एक बहुप्रतीक्षित सही कदम है। 

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट दोनों अपने-अपने मार्केटप्लेस पर अपने पसंदीदा विक्रेता प्रणाली का संचालन कर रहे हैं जो ई-कॉमर्स नीति में एफडीआई के नियमों के खिलाफ है जिसके लिए कैट एक लम्बे समय से अपनी आवाज उठा रहा था। उन्होंने कहा की हम प्रवर्तन निदेशालय से अमेजऩ को भी इसी तरह का नोटिस भेजने की मांग करते हैं, क्योंकि अमेजऩ और फ्लिपकार्ट दोनों ही एक ही नाव में सवारी कर रहे हैं।

श्री पारवानी और श्री दोशी दोनों ने ईडी के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट द्वारा वर्ष 2016-2021 की अवधि के बीच सरकार के कानूनों के उल्लंघन की जांच की जानी चाहिए। ईडी को केवल भारी जुर्माना ही नहीं लगाना चाहिए, बल्कि सरकार को अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट दोनों के पोर्टलों पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश करनी चाहिए जब तक कि वे एफडीआई कानूनों का अक्षरश: पालन नहीं करते।

 


अन्य पोस्ट