कारोबार

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अमेजन-फ्लिपकार्ट की याचिका खारिज, व्यापारियों के लिए बेहद अहम दिन-कैट
11-Aug-2021 12:48 PM
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अमेजन-फ्लिपकार्ट की याचिका खारिज, व्यापारियों के लिए बेहद अहम दिन-कैट

रायपुर, 11 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन,  कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि देश के व्यापारिक समुदाय के लिए आज एक बेहद अहम और खुशी का दिन है। उच्चतम न्यायलाय द्वारा अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट की ई कॉमर्स व्यापार में कुप्रथाओं और देश के क़ानून एवं नियमों के खिलाफ 2 साल से अधिक  के हमारे अथक संघर्ष का परिणाम है, और भारत के व्यापारी देश में मुक्त, निष्पक्ष और तटस्थ ई-कॉमर्स वातावरण सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। 

श्री पारवानी श्री दोशी ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए बताया कि हम केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का भी आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अनेक बार केंद्र सरकार के स्पष्ट रुख की  भारत में कानून के उल्लंघन की अनुमति नहीं दी जाएगी को विभिन्न मंचो पर लगातार रेखांकित किया है। शीर्ष अदालत द्वारा अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट दोनों की याचिका को खारिज करने के साथ अब सीसीआई के लिए अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट दोनों के व्यापार मॉड्यूल की जांच करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है, वो भी इस तथ्य के बावजूद कि सर्वोच्च न्यायालय ने  दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों को सीसीआई द्वारा भेजे गए प्रश्नावली का जवाब दाखिल करने के लिए  4 सप्ताह का समय दिया है।  प्रश्नावली किसी भी जांच के आड़े नहीं आती है, ऐसा हमारा मत है।


अन्य पोस्ट