कारोबार

आज के समय में फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का महत्व, कृति इंस्टीट्यूट में फोटो एडिटिंग पर वेबीनार
06-Aug-2021 2:40 PM
आज के समय में फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का महत्व, कृति इंस्टीट्यूट में फोटो एडिटिंग पर वेबीनार

रायपुर, 6 अगस्त। कृति समूह ने फोटोशॉप आज के समय मे जरूरी क्यों है विषय पर वेबिनार आयोजित किया। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में वर्तमान में कृति समूह में कार्यरत ग्राफि़क डिज़ाइनर योगेश्वर  रहे। उन्होंने छात्रों को फोटोशॉप के विषय मे गहराई से ज्ञान दिया एवं सॉफ्टवेयर की बारीकी साझा की। यूँ तो आम तौर पर वेबिनरों में सिर्फ वक्ता बात करते है पर इस वेबिनार में छात्रों को प्रैक्टिकल अनुभव भी मिला। 

ग्राफिक डिजाइनर योगेश्वर ने बताया कि आज के समय में तस्वीरें बोलती है क्योंकि उन्हें वैसा बनाया जाता है। फोटोग्राफी पहले भी होती थी और अभी भी होती है। तो फिर फर्क क्या है? फर्क ये है कि फोटों की क्वालिटी में बहुत सुधार आया है जिसका एक बड़ा कारण फोटोशॉप सॉफ्टवेयर है। यह सॉफ्टवेयर आपकी तस्वीरों को इतने बेहतरीन तरीके से निखारता है जैसे मानो तस्वीर आपस में बात कर रही है। 


अन्य पोस्ट