अंतरराष्ट्रीय
अफ़ग़ानिस्तान के तालिबान प्रशासन ने भारत में अफ़ग़ान दूतावास खोलने की मंशा ज़ाहिर की है.
तालिबान प्रशासन में विदेश मामलों के उप राजनीतिक मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई ने जोर देकर कहा है कि "अफ़ग़ानिस्तान भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना चाहता है."
भारत में अफ़ग़ान दूतावास ने एक्स पर लिखा है- " अफ़ग़ानिस्तान को भारत में एक अफ़ग़ान दूतावास खोलने के अपने इरादे की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है."
"दूतावास के कामकाज़ का जिम्मा प्रतिष्ठित अफ़ग़ान राजनयिक के पास होगा जो अफ़ग़ानिस्तान और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने और भारत में अफ़ग़ान लोगों को सुविधाएं देने के लिए काम करेंगे."
इसके साथ ही स्टानिकजई ने कहा- “भारत को अफ़ग़ान लोगों की पीड़ा को कम करते हुए अफ़ग़ान छात्रों, मरिज़ों और व्यापारियों को की मदद करते रहना चाहिए.” (bbc.com/hindi)
वाशिंगटन, 29 नवंबर अमेरिका दिसंबर में एच-1बी वीजा की कुछ श्रेणियों के नवीनीकरण के लिए एक प्रायोगिक कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है जिसमें खासतौर पर बड़ी संख्या में भारतीय प्रौद्योगिकी पेशेवरों को लाभ होगा।
एच-1बी वीजा एक गैर-आव्रजक वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को खास पेशों में विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की इजाजत देता है। प्रौद्योगिकी कंपनियां प्रति वर्ष भारत और चीन जैसे देशों से हजारों की संख्या में कर्मचारी भर्ती करती हैं।
प्रायोगिक कार्यक्रम में केवल 20,000 उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा और इसकी घोषण उस वक्त की गई थी जब जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा की थी।
वीजा सेवाओं के लिए उप सहायक विदेश मंत्री जूली स्टफ्ट ने ‘पीटीआई’ से एक साक्षात्कार में कहा , ‘‘ भारत में मांग (अमेरिकी वीजा) अब भी बहुत ज्यादा है। हम नहीं चाहते की प्रतीक्षा अवधि छह, आठ और 12 महीने हो...।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यात्रियों को जितना जल्दी हो सके साक्षात्कार का वक्त मिले। हम एक ओर इसे घरेलू वीजा नवीनीकरण कार्यक्रम के माध्यम से कर रहे हैं जो काफी हद तक भारत पर केंद्रित है।’’
दिसंबर से तीन महीने की अवधि में विदेश मंत्रालय उन विदेशी नागरिकों को 20,000 वीजा जारी करेगा जो पहले से ही देश में हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम पहले समूह में 20,000 वीजा जारी करेंगे। इसमें बहुतायत अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों की होगी और आगे हम इसका विस्तार करेंगे।’’
स्टफ्ट ने कहा, ‘‘ चूंकि भारतीय अमेरिका में दक्ष पेशेवरों का सबसे बड़ा समूह है इसलिए हमें उम्मीद है कि इससे भारत को फायदा होगा और लोगों को वीजा नवीनीकरण के लिए वापस भारत अथवा अन्य कहीं जाने और साक्षात्कार देने की जरूरत नहीं होगी।’’
विदेश मंत्रालय पिछले कुछ समय से प्रायोगिक आधार पर इस तरह का कार्यक्रम शुरू करने की दिशा में काम कर रहा था लेकिन मोदी की यात्रा के दौरान इसकी औपचारिक तौर पर घोषणा की गई।
स्टफ्ट ने बताया कि अमेरिका ने ‘‘कागजरहित वीजा’’ जारी करने संबंधी एक प्रायोगिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया है जिसके बाद पासपोर्ट पर वीजा की मोहर लगाना अथवा कागज चिपकाना अब अतीत की बात होगी।
अमेरिका ने हाल ही में डबलिन में अपने राजनयिक मिशन में छोटे स्तर पर कार्यक्रम पूरा किया है और वह इसे बड़े पैमाने पर शुरू करने की योजना बना रहा है।
स्टफ्ट ने कहा,‘‘ इसका व्यापक इस्तेमाल करने में हमें शायद 18 महीने या इससे भी अधिक समय लगेगा...।’’
एक बयान में, भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता अजय जैन भूटोरिया ने विदेश विभाग के इस कदम को "महत्वपूर्ण" बताया। (भाषा)
लंदन, 29 नवंबर मार्च 2020 में, यूके सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वालेंस ने देश के सामने "महामारी का आकार" दिखाने वाला एक ग्राफ प्रस्तुत किया।
अनुमानित कोविड मामलों की संख्या को दर्शाने वाली लाल रेखा फिर से नीचे की तरफ आने से पहले एक तीव्र शिखर तक पहुंच रही थी।
वालेंस ने बताया कि ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर तनाव को कम करने के लिए रेखा के उस शिखर तक पहुंचने में देरी करना और उसे कम करना आवश्यक था। तत्कालीन प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने इसे और अधिक संक्षेप में कहा: "उस शिखर को खत्म कर दो।"
इसके बाद के दो वर्षों में, इन दोनों व्यक्तियों ने इस तरह के ग्राफ़ पर चर्चा करते हुए कई घंटे बिताए होंगे। लेकिन अब हमें कोविड से संबंधित जांच समिति के समक्ष वालेंस की गवाही के माध्यम से पता चल रहा है कि शायद प्रधान मंत्री जॉनसन को हर दिन इन ग्राफ के संपर्क में आने के बावजूद यह समझने में परेशानी हो रही थी कि इन ग्राफ़ों में क्या दिखाया गया था।
जांच अध्यक्ष बैरोनेस हैलेट ने पूर्व प्रधान मंत्री के बारे में कहा: “वह ग्राफ़ को लेकर परेशान होने वाले एकमात्र व्यक्ति नहीं होंगे। मैं इस बात को स्वीकार करता हूँ कि मुझे कभी-कभी ग्राफ़ समझने में दिक्कत पेश आती है।'
उनकी बात महत्वपूर्ण है: संचार दोतरफा रास्ता है। किसी ग्राफ़ को देखने वाले व्यक्ति द्वारा गलत समझे जाने पर उसे दोष देना हमेशा उचित नहीं होता है, सबसे पहले इसे समझने योग्य बनाया जाना चाहिए।
जांच के दौरान, नीति निर्माताओं को महत्वपूर्ण तथ्यों से जुड़े मामलों में सूचित निर्णय लेने के लिए बुनियादी आँकड़ों को समझने की आवश्यकता के बारे में बहुत कुछ बताया गया है। तो वैज्ञानिक इस समस्या को हल करने में मदद के लिए बेहतर डेटा विज़ुअलाइज़ेशन कैसे बना सकते हैं?
इसका उत्तर खोजने के लिए, हम 160 साल पहले फ्लोरेंस नाइटिंगेल को देख सकते हैं, जिनके नाम पर महामारी के शुरुआती दिनों में अस्थायी अस्पताल बनाए गए थे। नाइटिंगेल संकट के समय में नीतियों को बदलने के लिए प्रभावी डेटा ग्राफिक्स का उपयोग करने में अग्रणी थीं।
क्रीमिया युद्ध (1853-1856) में रोकी जा सकने वाली बीमारियों से मर रहे सैनिकों की देखभाल के अपने अनुभव के बाद, उन्होंने ब्रिटिश सेना को स्वच्छता सुधार की आवश्यकता के बारे में समझाने के लिए अभियान चलाया। नाइटिंगेल ने अन्य सांख्यिकीविदों के साथ मिलकर ग्राफ़ बनाए, जिन्हें महारानी विक्टोरिया सहित प्रमुख प्रतिष्ठान के लोगों को भेजा गया, नाइटिंगेल को उम्मीद थी कि "वह इसे देख सकती हैं क्योंकि इसमें चित्र हैं"।
उनके चार्ट ने स्वच्छता सुधार से पहले और बाद में मासिक मौतों के आंकड़ों को स्पष्ट रूप से अलग कर दिया, और दिखाया कि युद्ध के घावों के कारण कितनी कम मौतें हुईं। नाइटिंगेल ने पाठकों को इस बात में कोई संदेह नहीं होने दिया कि अस्वच्छ तरीके से रहने की स्थिति के कारण उनके बैरक में सैनिक मारे जा रहे थे। इसने सुधारों को प्रेरित किया जिससे अनगिनत सैनिकों को रोकी जा सकने वाली बीमारियों से मरने से बचाया गया।
वैज्ञानिक डेटा का बेहतर संचार कैसे कर सकते हैं?
नाइटिंगेल के समय से, सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए सांख्यिकी के उपयोग में काफी प्रगति हुई है। यहां चार्ट में दो बहुत ही सरल सुधार दिए गए हैं जो उन्हें समझने वालों के लिए बहुत बड़ा अंतर ला सकते हैं।
वालेंस की नोटबुक में एक प्रविष्टि में लाइन ग्राफ़ में रंगों को लेकर जॉनसन की उलझन का विवरण दिया गया है।
वैज्ञानिकों को अपनी कल्पनाओं में अस्पष्ट रंगों का उपयोग करने का खतरा हो सकता है।
यह दिखाया गया है कि रंग चयन इस बात को प्रभावित करता है कि उपयोगकर्ता मानचित्रों को कितनी सटीकता से पढ़ते हैं, हाल के शोध से पता चलता है कि गंभीर डेटा को देखने के लिए "खुशनुमा" रंगों का उपयोग करना भ्रमित करने वाला हो सकता है।
महत्वपूर्ण निर्णयों में बाधा उत्पन्न करने वाले या कलर ब्लाइंडनेस वाले लोगों के लिए डेटा को दुर्गम बनाने वाले खराब रंग विकल्पों से कैसे बचा जाए, इस पर कई दिशानिर्देश हैं।
वालेंस ने पूछताछ में बताया कि वह इस बात से भी चिंतित थे कि जॉनसन ग्राफ़ के संदेशों पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। यदि लोग ध्यान नहीं देंगे तो ज्यादा कुछ करना मुमकिन नहीं था, लेकिन 2016 के एक अध्ययन में पाया गया कि लोगों को विज़ुअलाइज़ेशन के संदेश को याद रखने की अधिक संभावना थी यदि इसमें शीर्षक और एनोटेशन शामिल थे जो ग्राफ़िक में पहले से ही दिखाई गई जानकारी को स्पष्ट करते हैं।
समय अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोग 500 मिलीसेकंड के भीतर किसी ग्राफ़िक के बारे में अपनी धारणा बना सकते हैं। फाइनेंशियल टाइम्स में दृश्य और डेटा पत्रकारिता के प्रमुख एलन स्मिथ अपनी टीम को अपने शीर्षकों में सक्रिय क्रियाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। जैसा कि उन्होंने अपनी पुस्तक हाउ चार्ट्स वर्क में लिखा है, यह दृष्टिकोण "चार्ट पर ध्यान केंद्रित करेगा, उद्देश्य की वास्तविक कथात्मक भावना प्रदान करेगा"।
आप एक बेहतर ग्राफ़ रीडर कैसे बन सकते हैं?
ऐसी भी चीजें हैं जो हम, पाठक के रूप में, ग्राफ़, चार्ट और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन को बेहतर ढंग से समझने के लिए कर सकते हैं जो दैनिक जीवन का हिस्सा हैं। यहाँ कुछ चीज़ें दी गई हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए।
कुछ चार्ट अपनी अक्षों पर प्रयुक्त मूल्यों में चयनात्मक होकर गुमराह कर सकते हैं। एक सामान्य तरकीब - जिसमें राजनेताओं को महारत हासिल है - वह यह है कि किसी चीज़ में वृद्धि या कमी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के लिए वे शून्य से शुरुआत नहीं करते हैं। इस दृष्टिकोण के अच्छे कारण हो सकते हैं, लेकिन हमेशा नहीं।
आपको किसी स्रोत की भी तलाश करनी चाहिए और पुष्टि करनी चाहिए कि यह राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय जैसा कोई प्रतिष्ठित स्रोत है। यदि स्रोत नहीं दिखाया गया है, तो पूछें। यदि कोई श्रेय नहीं है, तो आपका संदेहपूर्ण होना सही है।
अंततः, इस बारे में भी उत्सुक रहें कि ग्राफ़ क्या नहीं दिखाता है। क्या डेटा गायब है, या कथानक समस्या का केवल एक पहलू दिखाता है? क्या समान डेटा के अन्य चार्ट कुछ अलग दिखाते हैं?
अक्सर इन प्रश्नों का कोई सटीक उत्तर नहीं होता। लेकिन वे महत्वपूर्ण जानकारी मांग तो सकते ही हैं - खासकर यदि, वालेंस और जॉनसन की तरह, कोई व्यक्ति ग्राफ़ को आपके सामने समझा रहा है।
(द कन्वरसेशन)
सैन फ्रांसिस्को, 29 नवंबर । एप्पल कथित तौर पर अपने एप्पल कार्ड को लेकर वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स के साथ अपनी साझेदारी समाप्त कर रहा है।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, आईफोन निर्माता ने गोल्डमैन सैक्स को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें अगले 12 से 15 महीनों के भीतर अपनी साझेदारी समाप्त करने को कहा गया है।
रिपोर्ट में मंगलवार देर रात कहा गया, ''एग्जिट करने से उनकी संपूर्ण उपभोक्ता साझेदारी कवर हो जाएगी जिसमें 2019 में कंपनियों द्वारा लॉन्च किए गए क्रेडिट कार्ड और इस साल शुरू किए गए सेविंग्स अकाउंट भी शामिल है। ''
गोल्डमैन सैक्स वर्तमान में एप्पल कार्ड जारी करता है और कंपनी के सेविंग्स अकाउंट को अधिकार देता है।
पहले की रिपोर्ट्स ने संकेत दिया था कि उनकी साझेदारी अच्छी नहीं चल रही है और गोल्डमैन सैक्स ने कथित तौर पर एप्पल कार्ड को अमेरिकन एक्सप्रेस पर उतारने की योजना बनाई थी।
डब्ल्यूएसजे की रिपोर्ट में कहा गया है, "मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार, टेक दिग्गज ने हाल ही में गोल्डमैन को अगले लगभग 12 से 15 महीनों में कॉन्ट्रैक्ट से एग्जिट करने का प्रस्ताव भेजा है।"
एप्पल या गोल्डमैन सैक्स ने अभी तक रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की है।
अगस्त में, आईफोन निर्माता ने कहा कि गोल्डमैन सैक्स द्वारा एप्पल कार्ड के सेविंग्स अकाउंट में अप्रैल में लॉन्च होने के बाद से 10 बिलियन डॉलर से अधिक की जमा राशि देखी गई है।
सेविंग्स के लॉन्च के बाद से, 97 प्रतिशत कस्टमर्स ने अपने डेली कैश को ऑटोमैटिक रूप से अकाउंट में जमा करने का विकल्प चुना, जिससे यूजर्स आसानी से हेल्दी सेविंग्स की आदतें स्थापित कर सकते हैं और जारी रख सकते हैं।
आईफोन पर वॉलेट में निर्मित, एप्पल कार्ड ने आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाकर, सभी शुल्कों को समाप्त कर, यूजर्स को कम ब्याज का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित कर, यूजर्स को एप्पल से अपेक्षित गोपनीयता और सुरक्षा प्रदान कर और हर खरीदारी पर डेली कैश की पेशकश कर क्रेडिट कार्ड एक्सपीरियंस को बदल दिया है।
(आईएएनएस)।
मेक्सिको सिटी, 29 नवंबर। दक्षिणी मेक्सिको के चिलपेंसिंगो शहर में अज्ञात हमलावरों ने चार फोटो पत्रकारों को गोली मार दी जिससे वे घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रशांत तटवर्ती राज्य गुएरेरो के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी हालत कैसी है।
अधिकारियों के मुताबिक, सभी पत्रकार स्थानीय अखबारों या समाचार वेबसाइटों के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वे इसे हत्या के प्रयास का मामला मानते हैं।
प्रेस समूह ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने कहा कि हमला स्थानीय सेना बैरक के ठीक बाहर हुआ, जब फोटो पत्रकार एक कार्यक्रम से लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी की यह घटना तीन पत्रकारों के अपहरण की घटना के कुछ दिन बाद हुई है। अगवा किए गए पत्रकारों को गुएरेरो राज्य के टैक्सकों में कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन उनके अपहरण के मकसद के बारे में कुछ पता नहीं चला है।
एपी साजन शोभना शोभना 2911 0914 मेक्सिकोसिटी (एपी)
दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 29 नवंबर। फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम के पांचवें दिन मंगलवार को हमास ने 12 बंधकों को रिहा कर दिया वहीं इजराइल ने उसकी जेलों में अब तक बंद रहे 30 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया।
इजराइल ने कहा कि हमास द्वारा रिहा किए गए उसके 10 नागरिक और थाईलैंड के दो नागरिक इजराइल लौट आए। इसके बाद इजराइल ने फलस्तीन के कैदियों को रिहा कर दिया। बुधवार रात दोनों ओर से अंतिम चरण में बंधकों और कैदियों के रिहा किए जाने के बाद युद्धविराम की समय सीमा समाप्त हो जाएगी।
एक राजनयिक ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स और डेविड बार्निया युद्धविराम का वक्त बढ़ाने और अधिक बंधकों की रिहाई पर चर्चा करने के लिए कतर में हैं। इस युद्धविराम में कतर ने अहम मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। एक अमेरिकी अधिकारी ने भी बर्न्स के कतर में होने की पुष्टि।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की इस सप्ताह इस क्षेत्र की यात्रा करने की संभावना है।
इजराइल ने हमास को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए ‘‘पूरी ताकत’’ से युद्ध पुन: शुरू करने की बात कही है। उसने कहा है कि प्रत्येक अतिरिक्त 10 बंधकों की रिहाई के लिए युद्ध विराम की अवधि को एक दिन आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन उसने युद्ध विराम समाप्त होने के बाद हमले शुरू करने की बात कही है, माना जा रहा है कि हमास बंधकों की रिहाई के बदले बड़ी मांगें रख सकता है।
हमास और अन्य चरमपंथियों ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हमला करके 240 लोगों को बंधक बना लिया था जिनमें से 160 अब भी उसके कब्जे हैं शेष को युद्धविराम के दौरान रिहा किया गया है।
इजराइल की सेना ने कहा कि हमास ने जिन बंधकों को रिहा किया है उनमें नौ महिलाएं और 17 वर्षीय एक किशोर शामिल है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
एपी शोभना शोभना 2911 0850 दीरअलबलाह (एपी)
जोहानिसबर्ग, 29 नवंबर। दक्षिण अफ्रीका में प्लैटिनम की एक खदान में एक लिफ्ट अचानक 200 मीटर नीचे गिर गई, जिससे 11 श्रमिकों की मौत हो गई तथा 75 श्रमिक घायल हो गए। खदान संचालक ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि घायलों में 14 की हालत गंभीर है।
संचालक के मुताबिक यह घटना सोमवार शाम को उत्तरी शहर रस्टेनबर्ग की एक खदान में हुई। सभी श्रमिक काम खत्म कर लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खदान संचालक ‘इम्पाला प्लैटिनम होल्डिंग्स’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी' (सीईओ) निको मुलर ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह कंपनी के इतिहास का सबसे काला दिन था।
उन्होंने कहा कि लिफ्ट किस वजह से गिरी इसकी जांच शुरू कर दी गई है। खदान में मंगलवार को सभी परिचालन निलंबित कर दिए गए।
खनिज संसाधन एवं ऊर्जा मंत्री ग्वेद मंताशे ने कहा कि घटना की जांच होगी। सरकारी प्रवक्ता जोहान थेरॉन ने कहा कि घटना के वक्त 86 कर्मचारी लिफ्ट में थे।
एपी साजन शोभना शोभना शोभना 2911 0847 जोहानिसबर्ग (एपी)
तेल अवीव, 28 नवंबर हमास द्वारा छोड़ी गई एक इजराइली बंधक ने एक साक्षात्कार में बताया कि उसे शुरुआत में अच्छी तरह खाना दिया गया लेकिन बाद में हालात बिगड़ने लगे और उसे एक बंद कमरे में रखा गया जहां वह करीब 50 दिन तक प्लास्टिक की कुर्सियों पर एक चादर बिछाकर सोई।
रूती मुंदर (78) ने इजराइल के चैनल 13 को बताया कि उन्होंने अपना पूरा वक्त अपनी बेटी केरेन और नाती ओहाद मुंदर-जिचरी के साथ बताया। इसी दौरान ओहाद का नौवां जन्मदिन पड़ा।
मुंदर को सात अक्टूबर को दक्षिण इजराइल के निर ओज में उनके घर से घसीटकर ले जाया गया। उनके पति अव्राहम (78) को भी बंधक बना लिया गया और वह गाजा में ही हैं। उनके बेटे की हमले में मौत हो गई।
मुंदर ने टेलीविजन चैनल को बताया कि शुरुआत में उन्हें चावल के साथ चिकन, डिब्बाबंद खाना और चीज़ खाने को दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हम अच्छे थे।’’
उन्होंने बताया कि सुबह और शाम उन्हें चाय दी जाती थी और बच्चों को मिठाइयां दी जाती थीं। मुंदर के अनुसार, ‘‘हालांकि आर्थिक हालात बिगड़ने लगे और लोग भूखे रहने लगे जिसके बाद खानपान की चीजों में भी बदलाव हो गया।’’
जंग शुरू होने के बाद से इजराइल ने गाजा पर नकेल कस रखी है जिसके बाद वहां खाने की चीजों, ईंधन और अन्य बुनियादी वस्तुओं की कमी हो गई है।
शुक्रवार को रिहा की गईं मुंदर भी अन्य मुक्त किए गए बंधकों की तरह अच्छी हालत में लौटी हैं। लेकिन 84 वर्षीय एक महिला को उचित देखभाल नहीं मिलने के कारण खराब हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य बंधक को सर्जरी की जरूरत है।
बंधकों को वापसी के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं लाया गया है। उनके बारे में कोई भी जानकारी रिश्तेदारों से ही मिल रही है।
उन्होंने बताया कि बंधक बनाए गए कुछ लड़के देर तक बातें करते थे, वहीं कुछ लड़कियां रोती रहती थीं। कुछ लड़के फर्श पर ही सो जाते थे।
मुंदर के अनुसार उन्हें जिस कमरे में रखा गया था, वह ‘दमघोंटू’ था और बंधकों को रोशनदान खोलने से रोक दिया जाता था, लेकिन वह एक खिड़की खोलने में कामयाब रहीं।
इजराइल और हमास ने अपने चार दिन के संघर्ष विराम को बढ़ाने पर सहमति जताई है। संघर्ष विराम के कारण जंग रुक गई है और इजराइल द्वारा कैद किए गए फलस्तीनियों की रिहाई के बदले उसके बंधकों को हमास द्वारा छोड़ा जा रहा है।
इजराइल के दो टीवी चैनलों ने दिखाया कि गाजा में हमास के शीर्ष नेता याहिया सिनवार ने एक सुरंग में बंधकों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।
मिरित रेगेव की 21 साल की बेटी माया को भी हमास ने रविवार को छोड़ा था। रेगेव ने इजराइल के सरकारी प्रसारणकर्ता कान को बताया कि परिवार के सदस्यों को माया का हौसला बढ़ाने की सलाह दी गई है। रेगेव का 18 साल का बेटा इताई अब भी हमास की गिरफ्त में है। (एपी)
तिरुवनंतपुरम, 27 नवंबर । केरल पुलिस ने कोल्लम के पास छह वर्षीय एक लड़की के अपहरण के बाद दक्षिण केरल में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। लड़की को उस समय अगवा किया गया, जब वह अपने भाई के साथ घर लौट रही थी।
उसके भाई ने कहा, घर लौटते समय शाम करीब 4.45 बजे एक सफेद कार (होंडा अमेज) उनके पास रुकी।
आठ साल के लड़के ने कहा, “उन्होंने मुझे कागज का एक टुकड़ा दिया और कहा कि इसे अपनी दादी को दे देना। मुझे एक तरफ धकेल दिया गया और वे मेरी बहन को जबरदस्ती ले अपने साथ ले गए। एक आदमी कार चला रहा था और कार के अंदर दो पुरुष और एक महिला थी।”
छह साल की बच्ची की पहचान एबिगेल सारा रेगी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि रात करीब सवा आठ बजे बच्ची की मां के पास फोन आया। “एक आदमी ने सबसे पहले बात करते हुए कहा कि लड़की सुरक्षित है। उन्होंने लड़की की रिहाई के लिए 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी।”
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण केरल के जिलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है और वाहनों की भी जांच की जा रही है।
राज्य के वित्तमंत्री के.एन बालगोपाल ने कहा कि पुलिस अपना काम पूरी गंभीरता से कर रही है। (आईएएनएस)।
तेल अवीव, 28 नवंबर । इजरायल सरकार ने सोमवार को हमास की कैद से रिहा होने वाले बंधकों के परिवारों को सूचित किया कि जल्द ही और 11 लोगों को रिहा कर दिया जाएगा।
बंधकों की रिहाई पर हमास द्वारा लगाई गई कुछ शर्तों पर कई घंटों की अनिश्चितता के बाद यह आश्वासन आया।
इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि हमास ने रिहाई के दौरान बच्चों से मां को अलग करने पर जोर दिया था, जिसका इजरायल सरकार ने कड़ा विरोध किया था।
इजरायल सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि रिहाई जल्द ही होगी और यह संदेश उन सभी परिवारों को भेज दिया गया है, जिनके सदस्यों को मंगलवार को रिहा किया जाना है।
इजरायल सरकार के सूत्रों के अनुसार, जिन बंधकों को रिहा किया जाना है, वे निर ओज़ किबुत्ज़ से हैं। रिहा किए जाने वाले बंधकों में नौ महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
इजरायल और हमास के बीच चार दिनी युद्धविराम खत्म होने को है, लेकिन इजरायल सरकार के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि युद्धविराम को कुछ और दिनों के लिए बढ़ाने पर उच्चतम स्तर पर मध्यस्थता हो रही है।
इजरायल चाहता है कि युद्धविराम का विस्तार कर और बंधकों को रिहा किया जाए, जबकि हमास चाहता है कि इसके बदले और सहायता ट्रक मिस्र से गाजा में आएं। (आईएएनएस)।
तेल अवीव, 28 नवंबर । हमास द्वारा सोमवार को रिहा किए गए ग्यारह बंधकों में तीन साल के जुड़वां बच्चे और उनकी मां शामिल हैं।
जुड़वा बच्चे, एम्मा अलोनी क्यूनियो और यूली अलोनी क्यूनियो, किबुत्ज़ नीर से हैं। जहां उनकी मां शेरोन अलोनी क्यूनियो को बच्चों के साथ रिहा कर दिया गया, वहीं उनके पिता डेविड अभी भी कैद में हैं। डेविड का भाई एरियल भी हमास की हिरासत में है।
शेरोन एशकोल क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख की निजी कानूनी सलाहकार हैं, जबकि उनके पति डेविड फिल्म अभिनेता हैं। (आईएएनएस) ।
जेरूसलम, 28 नवंबर । अस्थायी युद्धविराम के चौथे दिन हमास द्वारा 11 अतिरिक्त बंधकों को मुक्त करने के बाद इजरायली जेल सेवा ने मंगलवार को 33 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की पुष्टि की।
सीएनएन ने सेवा के हवाले से बताया कि 33 कैदियों को, जिनमें 30 बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं, डेमन, मेगिद्दो, ओफ़र, कत्ज़ियोट, रेमन और नाफ़ा की जेलों से रिहा कर दिया गया।
सोमवार की रिहाई के साथ, 24 नवंबर को संघर्ष विराम लागू होने के बाद से इज़राइल ने अब तक 150 फिलिस्तीनियों को जेल से रिहा कर दिया है, इनमें मुख्य रूप से महिलाएं और नाबालिग शामिल हैं।
इनमें से कई कैदियों को हिरासत में लिया गया, लेकिन उन पर कभी आरोप नहीं लगाए गए।
इस बीच, हमास ने अब तक 69 बंधकों को रिहा कर दिया है, इनमें मुख्य रूप से महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
सोमवार को, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने गाजा में रखे गए 11 इजरायली बंधकों के चौथे बैच को मुक्त कर दिया।
कतरी विदेश मंत्रालय ने कहा कि रिहा किए गए 11 बंधक सभी दोहरे नागरिक हैं। इनमें तीन इजरायली-फ्रांसीसी नागरिक, दो इजरायली-जर्मन नागरिक और छह इजरायली-अर्जेंटीना नागरिक शामिल हैं। (आईएएनएस) ।
लंदन, 28 नवंबर । लंदन के भारतीय मूल के डिप्टी मेयर (बिजनेस) राजेश अग्रवाल को हाल ही में लीसेस्टर ईस्ट में लेबर पार्टी के संसदीय उम्मीदवार के रूप में चुना गया। अब वह चुनाव प्रचार पर फोकस करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
अग्रवाल ने 2016 में डिप्टी की भूमिका संभाली, उन्हें लंदन के मेयर सादिक खान द्वारा नियुक्त किया गया, प्रति वर्ष 141,406 पाउंड का वेतन दिया गया।
उन्हें ब्रिटेन में सबसे बड़ी दक्षिण एशियाई आबादी वाले निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए 18 नवंबर को हुए चुनाव में चुना गया था, जहां 2022 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद भयंकर सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं।
अग्रवाल ने सोमवार को एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में लिखा, "लेबर पार्टी के संसदीय उम्मीदवार के रूप में मेरे हालिया चयन और सावधानीपूर्वक विचार के बाद, मैंने लीसेस्टर ईस्ट में चुनाव प्रचार पर फोकस करने के लिए लंदन के डिप्टी मेयर के रूप में पद छोड़ने का निर्णय लिया है।"
फिनटेक उद्यमी ने कहा, "पिछले साढ़े सात सालों से इस क्षमता में लंदनवासियों की सेवा करना वास्तव में सम्मान और सौभाग्य की बात है और मैंने इसमें अपना सब कुछ दिया है। लाखों अन्य लोगों की तरह, मैं भी बहुत कम पैसे लेकर इस देश में आया और इसे अपना घर बना लिया। चूंकि मैंने न्यूनतम वेतन से थोड़ा ऊपर काम किया, इसलिए मुझे पता है कि विफलता और सफलता के बीच एक पतली रेखा होती है।''
अग्रवाल ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान, वह ब्रेक्सिट, असफल व्यापार वार्ता, कोविड-19 महामारी और अब जीवनयापन संकट की पृष्ठभूमि में प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में सक्षम रहे हैं।
उन्होंने लंदन के निवेश अवसरों को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में व्यापार मिशनों का भी नेतृत्व किया है, जिसमें भारत, जापान और अमेरिका की उनकी यात्राएं शामिल हैं।
उन्होंने राजधानी की व्यवसाय वृद्धि और गंतव्य एजेंसी लंदन एंड पार्टनर्स के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।
अग्रवाल ने कहा कि लीसेस्टर ईस्ट को उनके जैसे एक सांसद की जरूरत है जो पूरी लगन से व्यवसाय समर्थक और कार्यकर्ता समर्थक हो, निवेश को आकर्षित करने के लिए महत्वाकांक्षी हो जो आपकी संभावनाओं को बदल दे, क्षेत्रीय सांस्कृतिक, आर्थिक और धार्मिक मतभेदों को पाट दे।"
लीसेस्टर ईस्ट के सांसद के रूप में, अग्रवाल ने कहा कि वह अपने सभी मतदाताओं के लिए किफायती घरों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, विभिन्न समुदायों को एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, नौकरियों की रक्षा करेंगे, उचित वेतन को बढ़ावा देंगे और सभी के लिए जीवन स्तर में वृद्धि करेंगे।
लीसेस्टर ईस्ट 1987 के बाद से हर चुनाव में लेबर द्वारा जीता गया है।
लेकिन मई में शहर के स्थानीय चुनावों में लेबर के प्रदर्शन पर चिंताओं के बाद, निर्वाचन क्षेत्र को पार्टी के मुख्यालय द्वारा आंतरिक जांच के अधीन किया गया है। (आईएएनएस)
यरूशेलम, 28 नवंबर । इजरायल के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि हमास के साथ इजरायल के युद्ध में यहूदी राष्ट्र को लगभग 197 बिलियन शेकेल (53 बिलियन डॉलर) का नुकसान होने का अनुमान है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ऑफ इज़राइल के अनुसार, इस राशि में लगभग 107 बिलियन शेकेल रक्षा व्यय, 22 बिलियन शेकेल क्षति मुआवजा और 25 बिलियन शेकेल अन्य नागरिक व्यय शामिल हैं।
इसके अलावा, सरकारी ऋण पर ब्याज 8 अरब शेकेल तक पहुंचने की संभावना है, जबकि संघर्ष के कारण राजस्व का नुकसान 35 अरब शेकेल होने का अनुमान है।
पूर्वानुमान इस आधार पर तैयार किया गया कि इजरायली अर्थव्यवस्था पर युद्ध का सीधा प्रभाव अगले साल 2024 तक बना रहेगा।
पूर्वानुमान के अनुसार, इज़राइल की जीडीपी 2023 और 2024 में 2 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है, जो पिछले महीने के पूर्वानुमान में 2023 के लिए 2.3 प्रतिशत और 2024 के लिए 2.8 प्रतिशत के विकास आकलन से कम है।
अपेक्षित अधिक खर्च और टैक्स कलेक्शन में भारी कमी के कारण, बैंक ने अनुमान लगाया है कि सरकार का कर्ज 2022 में सकल घरेलू उत्पाद के 60.5 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में 63 प्रतिशत और 2024 के अंत तक 66 प्रतिशत हो जाएगा। (आईएएनएस)।
कीव, 28 नवंबर । यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने पुष्टि की है कि देश के दक्षिणी क्षेत्र ओडेसा में भीषण तूफान के चलते कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन में सोमवार की रात भयंकर बर्फीला तूफान आया, जिससे 17 क्षेत्रों में यातायात बाधित हुआ और बिजली गुल हो गई।
देश के ऊर्जा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कहा कि तेज हवाओं के कारण पावर ग्रिड डैमेज होने से कम से कम 2,019 गांवों और कस्बों में बिजली नहीं है।
मंत्रालय ने कहा, दक्षिणी ओडेसा, मायकोलाइव, मध्य निप्रॉपेट्रोस और उत्तरी कीव क्षेत्र बर्फ़ीले तूफ़ान से सबसे अधिक प्रभावित हुए।
अन्य प्रभावित क्षेत्र डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन, ज़ापोरिज़िया और क्रीमिया हैं, जहां फिलहाल 14 मार्गों पर यातायात रुका हुआ है।
क्रीमिया की कई नगर पालिकाओं में अब आपातकाल की स्थिति लागू है।
पूरे यूक्रेन में संकट से जूझने के लिए 1,500 से अधिक बचावकर्मियों को तैनात किया गया है।
राजधानी कीव में, देश के सबसे बड़े झंडे को तेज़ हवा में क्षतिग्रस्त होने के बाद खंभे से उतारना पड़ा। शहर के अधिकारियों ने कहा कि झंडे को बदल दिया जाएगा और फिर से फहराया जाएगा।
इस बीच, तूफान ने रूस, मोल्दोवा, जॉर्जिया और बुल्गारिया को भी प्रभावित किया है।
रूस के ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र दागेस्तान, क्रास्नोडार और रोस्तोव हैं।
रूस के काला सागर बंदरगाह सोची में शहर के समुद्र तट पर बड़ी लहरें उठीं, मॉस्को में अधिकारियों को भारी बर्फबारी के बाद सड़कों को साफ करने के लिए मशीनें लगानी पड़ी। (आईएएनएस)।
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने सोमवार को इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के साथ उस जगह का दौरा किया, जहां सात अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने हमला किया था.
इसराइली प्रधानमंत्री के एक्स हैंडल से किए कई पोस्ट में मस्क के इस दौरे की जानकारी दी गई है.
इसके अनुसार, पीएम नेतन्याहू के साथ मस्क ने आज सुबह 'कफ़ार अज़ा' नाम के किबुत्ज़ का दौरा किया. पीएम ने उन्हें शनिवार सात अक्टूबर को हुए नरसंहार की बर्बरताओं को दिखाया.
मस्क को हमले में इस्तेमाल हुई गोलियों, हमले में बर्बाद हुए घरों, दीवारों पर गोलियों के निशानों, चारों ओर बिखरे सामानों को दिखाया गया.
उन्हें इतमारी परिवार के बारे में बताया गया, जिनकी चार साल की बच्ची को बंधक बनाकर ग़ज़ा ले जाया गया और बच्चे के माता पिता को मार दिया गया. अविगेल इदान नाम की इस बच्ची को हमास ने रविवार को छोड़ा है. (bbc.com/hindi)
एक थाई पैरा-एथलीट और पूर्व सैनिक ने अपनी शादी में खुद को मारने से पहले अपनी दुल्हन और तीन लोगों को गोली मार दी. पुलिस ने ये जानकारी बीबीसी को दी है.
29 साल के चतुरोंग सुकसुक और 44 साल की कंचना पचुनथुएक की शादी शनिवार को उत्तर-पूर्व थाईलैंड में हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वह अपनी शादी का समारोह अचानक से छोड़ कर निकल गए और फिर बंदूक लेकर आए. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी, उनकी 62 साल की मां और उनकी 38 साल की बहन को गोली मार दी.
गोली दो अन्य मेहमानों को भी लगी जिन्हें अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी.
पुलिस ने बीबीसी को बताया कि चतुरोंग घटना के समय "काफ़ी नशे में थे", लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया इसका मकसद स्पष्ट नहीं है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ पार्टी में आए मेहमानों ने पुलिस को बताया कि कपल के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गयी थी. लोगों ने कहा कि वह अपनी पत्नी से उम्र के फासले को लेकर थोड़े असहज थे.
चतुरोंग और कंचना शादी करने से पहले तीन साल तक एक साथ रहते थे.
चतुरोंग ने पिछले साल इंडोनेशिया में हुए आसियान पैरा गेम्स में तैराकी में सिल्वर जीता था. उन्होंने पैरामिलिट्री लाइट फोर्स में भी काम किया था, ड्यूटी के दौरान ही उन्होंने दाहिना पैर खो दिया था. (bbc.com/hindi)
इसराइल और हमास के बीच अस्थायी युद्धविराम दो दिन के लिए बढ़ाने पर सहमति बन गई है.
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया है कि इस बढ़े हुए समझौते के तहत हमास 20 और इसराइली बंधकों को छोड़ेगा.
इसके साथ ही इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि वह बढ़ी हुई डील में 50 अतिरिक्त फ़लस्तीनी कैदियों को अपनी जेल से रिहा करेगा.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को सुबह कहा गया, “सरकार ने अतिरिक्त इसराइली बंधकों की रिहाई की स्थिति में अतिरिक्त 50 फलस्तीनी महिला कैदियों की रिहाई को मंजूरी दे दी है.”
बीती रात हमास ने 11 इसराइली कैदियों को रिहा किया. जिसमें जर्मन, फ्रेंच और अर्जेंटीनियाई नागरिक भी शामिल थे. वहीं इसराइसल ने भी देर रात 33 फ़लस्तीनी नागरिकों को अपनी जेलों से रिहा किया.
क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजेद एल अंसारी ने एक्स पर लिखा कि छोड़े गए 11 इसराइली लोगों में से कई लोग के पास दो देशों की नागरिकता है.
उन्होंने ब्यौरा देते हुए लिखा- “ ग़ज़ा से रिहा किए गए इसराइलियों में तीन फ़्रेंच नागरिक, दो जर्मन और छह अर्जेंटीना के नागरिक शामिल हैं. ”
हमास और ग़ज़ा के स्थानीय मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि जिन 33 लोगों को इसराइल ने सोमवार की देर रात रिहा किया है उसमें 30 लड़के और तीन महिलाएं हैं.
इस अस्थायी युद्ध विराम के बढ़ने से राहत सामग्रियों से भरी और भी गाड़ियां ग़ज़ा तक पहुंच सकेंगी.
सात अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था जिसमें 1200 लोगों की मौत हुई थी और 240 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था.
इसके बाद इसराइल लगातार ग़ज़ा पर हमले कर रहा है जिसमें 14500 लोगों की मौत हो चुकी है.
बीते शुक्रवार से हमास और ग़ज़ा के बीच समझौते के तहत अस्थायी युद्धविराम लागू है जो बुधवार तक जारी रहेगा. (bbc.com/hindi)
तेल अवीव, 27 नवंबर । चार साल की इजरायली-अमेरिकी लड़की एविगेल एडन, जिसके माता-पिता 7 अक्टूबर के हमलों में मारे गए थे, हमास द्वारा रिहा किए गए 14 बंधकों में से एक है।
अविगल के पिता रोई एडन, जो इज़राइल के यनेट समाचार के साथ एक फोटोग्राफर थे, बाहर के घटनाक्रम को फिल्माने के लिए 7 अक्टूबर को घर से बाहर भाग गए थे।
हालाँकि, उस समय तक, हमास के आतंकवादी गुर्गों ने उनके घर में प्रवेश किया और उनकी पत्नी, स्मदर एडन की हत्या कर दी।
रोई एडन को हमास के सदस्यों ने गोली मार दी थी और बाद में एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।
हमले के समय एविगेल एडन अपने पड़ोसी के घर में छिप गई थी, लेकिन हमास के लोगों ने उसे ढूंढ लिया और उसका अपहरण कर लिया।
उसका भाई माइकल और बहन अमाल्या करीब 14 घंटे तक अपने बाथरूम में छिपे रहे। माइकल ने एक एम्बुलेंस कर्मचारी से बात की, जिसने उन्हें चुप रहने और "अच्छे लोगों के आने" तक दरवाजा नहीं खोलने के लिए कहा।
माइकल (9) और अमाल्या (6) अब अपने चाचा और चाची के साथ हैं, मगर माता-पिता के लिए रोते रहते हैं। (आईएएनएस)
न्यूयॉर्क, 27 नवंबर । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 250 मिलियन डॉलर के नागरिक धोखाधड़ी मामले में न्यूयॉर्क के मैनहट्टन अदालत के न्यायाधीश आर्थर एंगोरोन और उनके कर्मचारियों पर अपने लगातार मौखिक और सोशल मीडिया हमलों को लेकर "अपनी आजादी खोने" के "और करीब" बढ़ रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
न्यूजवीक ने एक रिपोर्ट में टिप्पणी की है कि ट्रंप जीओपी नामांकन और सर्वेक्षणों में सबसे आगे रहने का अपना लाभ तेजी से खो रहे हैं, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि वह मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के पांच स्विंग राज्यों में आगे हैं और इस तरह व्हाइट हाउस के लिए 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ में बाइडेन को लाभ दे रहे हैं।
जूरी की अनुपस्थिति में, जैसा कि ट्रंप की कानूनी टीम ने मांग की है, न्यायाधीश एंगोरोन ने फैसला सुनाया है कि ट्रंप ने 10 साल की अवधि में कर और बीमा धोखाधड़ी की थी और न्यूयॉर्क में व्यापार करने के लिए उनके व्यापार लाइसेंस रद्द कर दिए गए थे, जिसके लिए ट्रंप ने ऐसा किया था।
गैग आदेश का उल्लंघन करने के लिए एंगोरोन पर दो बार जुर्माना लगाया गया, लेकिन गैग आदेश और न्यूयॉर्क में लाइसेंस रद्द करने दोनों पर एक अपील अदालत ने मुकदमा लंबित रहने तक रोक लगा दी है।
शनिवार को एमएसएनबीसी पर उपस्थित होकर जीओपी के पूर्व दिग्गज और पूर्व कांग्रेसी डेविड जॉली ने कहा कि ट्रंप द्वारा उनके खिलाफ नागरिक धोखाधड़ी का मुकदमा लाने में अदालत के अधिकारियों को बदनाम करने की लगातार कोशिशों से पता चलता है कि वह अपनी व्यक्तिगत स्वतंत्रता खोने के करीब पहुंच रहे हैं।
जॉली ने पहले फ्लोरिडा के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के लिए जीओपी प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया था, लेकिन तब से उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी छोड़ दी है और ट्रंप के मुखर प्रतिद्वंद्वी बन गए हैं।
जॉली ने कहा, "पिछले वर्षों में, उनके अवकाश संदेशों ने समाजवादियों और डेमोक्रेट्स और गहरे राज्य पर हमला किया है और यह अभियोजकों और न्यायाधीशों के खिलाफ एक खुला हमला था और यह आपको उनकी मानसिक स्थिति के बारे में थोड़ा बताता है।"
उन्होंने कहा, "हम डोनाल्ड ट्रंप के करीब और करीब आते जा रहे हैं, जो संभवत: या तो परीक्षण-पूर्व व्यवहार और अभियोजकों और न्यायाधीशों पर हमलों या दोषसिद्धि के कारण अपनी आजादी खो रहे हैं।"
न्यूज़वीक ने प्रतिक्रिया प्राप्त किए बिना टिप्पणी के लिए ईमेल के जरिए ट्रंप के कार्यालय से संपर्क किया। (आईएएनएस)।
तेल अवीव, 27 नवंबर । बंधकों के परिवारों ने बंधकों और लापता व्यक्ति परिवार फोरम मुख्यालय की राजनयिक टीम के साथ मिलकर शनिवार को इजरायल पहुंचे कतरी प्रतिनिधिमंडल को एक पत्र भेजा है, जिसमें तत्काल मुलाकात की इजाजत मांग की गई है।
उन्होंने अपनी अपील में बाकी बंधकों को रिहा करने के लिए कतर से तत्काल कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया, क्योंकि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के साथ तत्काल बैठक का अनुरोध किया था।
फोरम की डिप्लोमैटिक टीम के प्रमुख एमिली मोआटी द्वारा भेजे गए पत्र पर हस्ताक्षरकर्ताओं में मार्क सोफ़र, कोलेट एविटल, रफ़ी गमज़ू, येल हर्ज़ेल और नदाव तामीर सहित 12 पूर्व राजदूत शामिल थे।
कतर हमास के कब्जे में बंधकों की रिहाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और अमीरात से उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के आगमन को इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के विस्तार के लिए माना जा रहा है। पहले दो दिनों में दो दर्जन से अधिक बंधकों के बाद चार दिवसीय युद्ध विराम के तीसरे दिन रविवार को हमास ने इजरायल के और 14 बंधकों और 3 विदेशी बंधकों को रिहा कर दिया। (आईएएनएस)।
न्यूयॉर्क, 27 नवंबर । अमेरिका के वर्मोंट में एक विश्वविद्यालय परिसर के पास तीन फिलिस्तीनी छात्रों को गोली मार दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बर्लिंगटन शहर में वर्मोंट विश्वविद्यालय के परिसर के पास शनिवार शाम को हुई।
पीडि़तोें की पहचान हिशाम अवतानी, किन्नान अब्देल हामिद और तहसीन अहमद के रूप में हुई। उन पर उस समय हमला किया गया, जब वे एक पारिवारिक रात्रिभोज के लिए जा रहे थे। वे अमेरिका के विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हैं।
यूके में फ़िलिस्तीनी मिशन के प्रमुख हुसाम ज़ोमलॉट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा: "तीन फ़िलिस्तीनी छात्रों हिशाम अवतानी, तहसीन अली और केनान अब्दुलहामिद काेे कल रात बर्लिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका में रास्ते में गोली मार दी गई।" वे गंभीर रूप से घायल हैं।"
ज़ोमलॉट ने पोस्ट में कहा, "और छह सप्ताह पहले, इलिनोइस में घृणा अपराध में 6 वर्षीय फिलिस्तीनी बच्चे को 26 बार चाकू मारा गया था। फिलिस्तीनियों के खिलाफ घृणा अपराध बंद होने चाहिए। फिलिस्तीनियों को हर जगह सुरक्षा की आवश्यकता है।" (आईएएनएस)।
गाजा/जेरूसलम, 27 नवंबर । फिलीस्तीनी सूत्रों ने कथित तौर पर कहा है कि मौजूदा इजरायल-हमास मानवीय संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने के लिए मध्यस्थता के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
नाम न बताने की शर्त पर फिलिस्तीनी सूत्रों ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया, "कतर और मिस्र ने इजरायल और हमास को एक मसौदा समझौते से अवगत कराया है। इसका लक्ष्य मौजूदा चार दिवसीय संघर्ष विराम को बढ़ाना और दोनों पक्षों के बीच बड़े पैमाने पर कैदियों की अदला-बदली को सुविधाजनक बनाना है।"
सूत्रों ने कहा कि चर्चा में गाजा में 40 से 50 बंदियों की रिहाई, मानवीय संकट को कम करने के लिए एन्क्लेव में मानवीय सहायता में वृद्धि शामिल है।
कतरी-मिस्र प्रस्ताव को लेकर हमास ने शुरुआती इच्छा दिखाई है। रविवार रात समूह के एक प्रतिनिधि के एक बयान के अनुसार, "हमास संघर्ष विराम को चार दिनों से आगे बढ़ाने की मांग कर रहा है, जिस पर शुरुआत में इज़राइल के साथ सहमति बनी है।"
इस बीच, इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमास अधिक बंधकों को मुक्त कर देगा, तो वह हमास के साथ युद्धविराम को कुछ दिनों के लिए बढ़ाने पर सहमत हो सकते हैं।
एक इजरायली वीडियो बयान के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक फोन कॉल में, नेतन्याहू ने कहा कि वह रिहा किए गए प्रत्येक अतिरिक्त दस बंधकों के लिए एक अतिरिक्त दिन के आधार पर संघर्ष विराम विस्तार का "स्वागत" करेंगे, जैसा कि कतर की मध्यस्थता वाले युद्धविराम समझौते में उल्लिखित है। .
गौरतलब है कि गाजा पट्टी में अस्थायी संघर्ष विराम रविवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गया।
संघर्ष विराम समझौते में इजरायली जेलों से 150 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा करने के बदले में गाजा से 50 इजरायली बंधकों की रिहाई का प्रावधान है। (आईएएनएस)।
लंदन, 27 नवंबर । प्रसिद्ध आयरिश उपन्यासकार पॉल लिंच के 'पैगंबर सॉन्ग' को बुकर पुरस्कार 2023 का विजेता घोषित किया गया है।
लेखक को 50 हजार पाउंड मिले और रविवार, 26 नवंबर को लंदन के ओल्ड बिलिंग्सगेट में आयोजित एक समारोह में 2022 के विजेता श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका ने उन्हें ट्रॉफी प्रदान की।
नैरोबी में जन्मी अकाउंटेंट से नवोदित उपन्यासकार चेतना मारू, जो भारतीय मूल की हैं और लंदन की निवासी हैं, इस पुरस्कार के लिए चुने गए छह लेखकों में से एक थीं।
रविवार को पुरस्कार समारोह की मेजबानी ब्रिटिश पत्रकार और लेखिका समीरा अहमद ने की।
जूरी के अध्यक्ष, एसी एडुग्यान, जो एक बार नामांकित थे, ने विजेता पुस्तक को "आत्मा को झकझोर देने वाली और सच्ची" बताया, और कहा कि पाठक "इसकी चेतावनियों को जल्द नहीं भूलेंगे।"
एक समीक्षा में कहा गया,'पैगंबर सॉन्ग' राजनीतिक उग्रवाद के उदय से लेकर शरणार्थियों की वैश्विक दुर्दशा तक, हमारे युग की कुछ सबसे बड़ी सामाजिक और राजनीतिक चिंताओं को दर्शाता है।
पुस्तक के बारे में पॉल लिंच ने कहा, "पैगंबर सोंग आंशिक रूप से कट्टरपंथी सहानुभूति का एक प्रयास है। मैं चाहता था कि पाठक इस पुस्तक के अंत तक, वे न केवल जानें, बल्कि इस समस्या को खुद महसूस करें।"
आइरिस मर्डोक, जॉन बैनविल, रॉडी डॉयल और ऐनी एनराइट के बाद लिंच बुकर पुरस्कार जीतने वाले पांचवें आयरिश लेखक हैं।
--आईएएनएस
लंदन, 27 नवंबर । ब्रिटेन में एक पुलिसकर्मी को उस महिला के भारतीय लहजे की नकल करने के लिए कदाचार का दोषी ठहराया गया है, जिसने नवंबर 2022 में घृणा अपराध की एक घटना की रिपोर्ट करने के लिए फोन किया था।
द डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस कांस्टेबल पैट्रिक हैरिसन ने कदाचार पैनल के फैसले से पहले वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस से इस्तीफा दे दिया, जिसने फैसला सुनाया कि उसने भेदभावपूर्ण कार्य किया।
पैनल ने कहा कि हैरिसन और महिला के बीच फोन पर बातचीत के बाद, हैरिसन ने कॉल करने वाले द्वारा इस्तेमाल किए गए कुछ वाक्यांशों की नकल की।
महिला ने इन टिप्पणियों को सुना और इस्लामोफोबिया निगरानी समूह, टेल मामा (मुस्लिम विरोधी हमलों को मापने) को मामले की सूचना दी।
हैरिसन ने अपने 'अस्वीकार्य और अक्षम्य' व्यवहार को स्वीकार किया और स्वीकार किया कि यह पेशेवर आचरण के मानकों का उल्लंघन और घोर कदाचार है।
पैनल अध्यक्ष कैथरीन वुड ने कहा कि यदि हैरिसन ने इस्तीफा नहीं दिया होता, तो उन्हें बर्खास्त कर दिया गया होता।
द मिरर ने बताया कि वुड ने फैसला सुनाया कि हैरिसन ने कॉल करने वाली महिला के साथ उसकी जाति के कारण भेदभाव किया था। उन्होंने कहा: "पुलिस के भीतर नस्लवाद और इस्लामोफोबिया राष्ट्रीय चिंता के मुद्दे हैं। "
हैरिसन ने पैनल को बताया कि उसे अपने कृत्य पर पछतावा है और उसने फोन करने वाले से मिलकर व्यक्तिगत रूप से माफी मांगने की पेशकश की।
पैनल ने कहा कि अधिकारी की हरकतों से महिला को 'मनोवैज्ञानिक परेशानी' हुई और इसके परिणामस्वरूप पुलिस में उसका 'भरोसा और विश्वास खत्म' हो गया। (आईएएनएस)।