अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन को हथियार देने को लेकर अमेरिका का बड़ा एलान
12-Jul-2025 10:05 AM
यूक्रेन को हथियार देने को लेकर अमेरिका का बड़ा एलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह यूक्रेन को नेटो के ज़रिए हथियार भेजेंगे. इन हथियार में पैट्रियोट एयर डिफ़ेस सिस्टम भी शामिल होंगे.

ट्रंप ने एनबीसी न्यूज़ से कहा, "एक नए समझौते में हम नेटो को पैट्रियोट भेजेंगे और फिर नेटो उसे बांटेगा."

हालांकि ट्रंप ने साथ में यह भी साफ़ किया कि नेटो इन हथियारों की क़ीमत चुकाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ़ से ये घोषणा तब की गई जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने ट्रंप के साथ बातचीत की थी और इसे 'सकारात्मक बातचीत' बताया था.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि पिछले हफ़्ते यूक्रेनी शहरों पर रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों के बढ़ने के बाद उन्होंने 10 पैट्रियट सिस्टम की मांग की थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट