अंतरराष्ट्रीय

अल उदैद एयरबेस को ईरानी हवाई हमले में हुआ था मामूली नुक़सान, अमेरिका ने क्या कहा?
12-Jul-2025 8:45 AM
अल उदैद एयरबेस को ईरानी हवाई हमले में हुआ था मामूली नुक़सान, अमेरिका ने क्या कहा?

अमेरिकी रक्षा विभाग ने पुष्टि की है कि ईरानी हवाई हमले में क़तर में स्थित अमेरिका के अल उदैद एयरबेस को 'मामूली नुक़सान' हुआ था.

अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने बीबीसी फ़ारसी की वेरीफाई सर्विस को बताया है, "23 जून को अमेरिकी और क़तर के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने ईरानी मिसाइलों को नष्ट कर दिया था, लेकिन एक ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ने अल उदैद एयरबेस को टारगेट किया."

उन्होंने कहा, "हमले से बेस के उपकरणों और इंफ्रास्ट्रक्चर को मामूली नुक़सान हुआ. इस दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ."

अमेरिका रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि अल उदैद एयरबेस पूरी तरह से चालू है. साझेदार क़तर के सहयोग से क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करने के अपने मिशन की जारी रखने में एयरबेस पूरी तरह से सक्षम है.

बीबीसी फ़ारसी की फ़ैक्ट चेकिंग टीम ने अल उदैद एयरबेस पर हुए हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीर देखी है. फ़ोटो से साफ़ होता है कि हमले से एंटीना कोर नष्ट हो गया. इसके आस-पास की इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं.

इसराइल ने ईरान के कई सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू हो गया था.

संघर्ष के दौरान अमेरिका भी इसमें शामिल हो गया और उसने ईरान के तीन परमाणु केंद्रों - फ़ोर्दो, नतांज़ और इस्फ़हान पर हमले किए.

इसके जवाब में ईरान ने अल उदैद एयरबेस पर हमला किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट