अंतरराष्ट्रीय

एनवीडिया बनी दुनिया की पहली 4 ट्रिलियन डॉलर वाली कंपनी
10-Jul-2025 9:18 AM
एनवीडिया बनी दुनिया की पहली 4 ट्रिलियन डॉलर वाली कंपनी

-शार्लेट एडवर्ड्स

एनवीडिया 4 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई है.

बुधवार को चिप बनाने वाली इस कंपनी के शेयर में 2.4 फ़ीसदी का उछाल आया और इसके दाम 164 डॉलर तक पहुंच गए. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की बढ़ती मांग का लाभ कंपनी को लगातार मिल रहा है.

अमेरिका की इस कंपनी ने जून 2023 में पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू को छुआ था और तब से इसका बढ़ना जारी है.

वेडबुश सिक्योरिटीज़ के टेक विश्लेषक डेन आइव्स का कहना है कि ‘एनवीडिया के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है.’

उन्होंने कहा, “इस वक़्त एनवीडिया ही इकलौती कंपनी है जो यह सब कर रही है. उसके चिप्स नया सोना और तेल हैं.”

अप्रैल में उस समय एनवीडिया के शेयर में बड़ी गिरावट आई थी जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ़ नीति से वैश्विक बाज़ारों में उथल-पुथल मच गई थी.

हालांकि ट्रंप की व्यापार नीतियों को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं.

आठ साल पहले एनवीडिया का शेयर मूल्य इसके मौजूदा मूल्य के एक फ़ीसदी से भी कम था.

तब इस कंपनी की ग्रोथ इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी एएमडी से ग्राफ़िक्स कार्ड्स बनाने की होड़ के चलते हुई थी.

हाल के वर्षों में एनवीडिया की तेज़ बढ़त जेनरेटिव एआई मॉडल्स जैसे चैटजीपीटी के लिए चिप्स की मांग से हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट