सरगुजा

महिलाओं के हाथ में सरगुजा को कोरोना मुक्त करने का अभियान, 3700 मितानिन बहनों ने सम्हाला मोर्चा
09-Jun-2021 9:56 PM
महिलाओं के हाथ में सरगुजा को कोरोना मुक्त करने का अभियान, 3700 मितानिन बहनों ने सम्हाला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर, 9 जून।
सरगुजा जिले को महिलाओं की टीम करेगी कोरोना से सुरक्षित एवं कोरोना मुक्त। 31 मई तक जिले के 582 गांवों में से 218 गांव कोरोना मुक्त किये गये थे, किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी जागरूकता की कमी एवं लापरवाही के कारण कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए, सरगुजा में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव के निर्देश एवं नेतृत्व में रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंह देव की पहल पर एक्शन कोविड-19 संस्था के साथ रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा ने एमओयू साइन कर सरगुजा जिले की 3700 मितानिन बहनों को इस काम में लगाया है।

आगामी 15 जून से सरगुजा जिले के समस्त गांवों में यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। एक्शन कोविड-19 संस्था ने मितानिन बहनों को फेसमास्क, फेस शील्ड, ऑक्सिमिटर, डिजिटल थर्मामीटर, सेनिटाइजर, सुरक्षा पत्र, साबुन सहित कई सामान उपलब्ध कराये हैं। प्रत्येक मितानिन बहनों को 6 मास्क उपलब्ध करायें गये हैं तथा उसके नियमित उपयोग के तरीके भी उन्हें बताये गये हैं। घर से निकलने के पूर्व वे क्या तैयारी करें एवं घर वापस आने पर क्या सुरक्षा उपाय अपनाये, इसका प्रशिक्षण उन्हें दिया जा रहा है। सात जून को अम्बिकापुर में किट वितरण के बाद 8 जून को उदयपुर, बतौली, भफौली सहित अन्य स्थानों पर किट का वितरण एवं उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मितानिन बहनों को डिजिटल थर्मामीटर के सही उपयोग, तापमान कैसे लेना चाहिए, ऑक्सीमीटर के उपयोग के साथ 95 एवं उसके ऊपर ऑक्सीजन लेबल को सामान्य एवं 94 व उसके नीचे के लेबल की सूचना ब्लॉक कॉर्डिनेटर को देने एवं मरीज को तत्काल चिकित्सक से इलाज कराने की जानकारी दी गई है।

सरगुजा जिले के गांव-गांव में मितानिन बहनें होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के साथ-साथ अन्य ऐसे लोग जिसे कोरोना की शंका हो, की जांच करेंगे तथा प्रतिदिन की जानकारी अपने कॉर्डिनेटर को उपलब्ध करायेंगे, जिससे कि सब पर नजर रखी जा सके और कोरोना के बढऩे के पूर्व उसका समुचित इलाज हो सके। गांव-गांव में कोरोना के प्रसार को रोकने जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा इस तरह की अभिनव पहल की गई है, जिससे कि मरीज को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।

सरगुजा जिला प्रदेश का पहला ऐसा जिला बनने जा रहा है, जहां घर-घर कोरोना की आशंका वाले लोगों की जांच होगी। एक सामाजिक संस्था एक्शन कोविड-19 और रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा आपस में एमओयू साइन किया गया है, जिसके माध्यम से सरगुजा जिले को 4000 ऑक्सिमिटर, थर्मामीटर, फेस मास्क, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर, साबुन सहित कई सामान संस्था उपलब्ध करा रही है, जिसके माध्यम से मितानिन बहनें घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच करेंगी और कोरोना के संक्रमण को रोकने में भूमिका निभाएंगी। सरगुजा ऐसा पहला जिला होगा जहां पर मितानिन ग्राउंड लेबल पर इस तरह के कार्य को सम्हालेंगी। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की पहल पर सामाजिक स्वास्थ्य संस्था एक्शन कोविड-19 टीम के साथ एमओयू साइन किया गया है। जिसके तहत सरगुजा को 4 हजार किट निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से सरगुजा जिला भी अच्छा-खासा प्रभावित रहा है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण की रफ्तार में तेज देखी गई थी, जिसे ध्यान में रख कर संक्रमण के प्रभाव को रोकने गांव-गांव में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम, मितानिन साथ मिलकर इस अभियान में कार्य करेंगे। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर टीम बनायी जाएगी, जो मितानिन बहनों द्वारा किये जा रहे कार्य की निगरानी करेगी। इस दौरान मितानिन बहनें घर-घर पहुंच कर ऑक्सीजन लेबल, शरीर का तापमान, परिवार के लोगों के स्वास्थ्य के स्थिति की जानकारी लेंगी, किसी भी गंभीर स्थिति के पेसेंट अथवा मामले पर तत्काल ऐसे लोगों को अम्बिकापुर अथवा नजदीकी कोरोना इलाज हेतु बने स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया जाएगा। 

यह पूरा कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रसार को रोकने हेतु किया जाना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव कम हो और लोगों को जागरूक किया जा सके। चूंकि यह बात सामने आयी कि ग्रामीण क्षेत्र में होमाइशोलेशन में रह रहे मरीजों के पास ऑक्सिमिटर, टेम्प्रेचर मशीन आदि उपलब्ध नहीं रहता, जिसके कारण किसी भी गंभीर स्थिति की सटीक जानकारी समय पर नहीं मिलने से मरीजों की स्वास्थ्य काफी खराब हो जाती है, ऐसी स्थिति को टालने मितानिन बहनों को ऑक्सिमिटर, फेस स्कैनर सहित अन्य मशीन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नजर प्रत्येक गांव में बनी रहे।

ज्ञात हो कि 7 जून को इस कार्यक्रम की वर्चुअल शुरुआत एवं किट वितरण में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने स्वयं सहभागिता करते हुए मितानिन बहनों का उत्साहवर्धन किया है, साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने मितानिन बहनों को शुभकामनाएं देते हुए सरगुजा को कोरोना मुक्त करने में सहभागिता निभाने का आह्वान किया था।
 


अन्य पोस्ट