सरगुजा
प्रतिबंधात्मक अवधि में भी टीकाकरण निरंतर जारी
13-Apr-2021 9:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 13 अप्रैल। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले में लागू प्रतिबंधात्मक अवधि में भी कोविड टीकाकरण निरंतर जारी रहेगा। 13 अप्रैल को निगम क्षेत्र के 16 केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण जिला अस्पताल, नवापरा अस्पताल,होली क्रॉस अस्पताल ,तेज अस्पताल, केडी अस्पतल, कमलेश नेत्रालय, अरिहंत अस्पताल, एचआर हेल्थ केयर अस्पताल, यूपीएससी नवागढ़,पुलिस लाइन अस्पताल, यूपीएससी भगवानपुर, गांधीनगर शहरी स्वास्थ सुविधा केंद्र नमनाकला, शहरी स्वास्थ सुविधा केंद्र गोधनपुर, शहरी स्वास्थ सुविधा केंद्र बिशुनपुर, प्राथमिक शाला समलाया मंदिर, प्राथमिक शाला सत्तिपारा तथा महामाया अस्पताल में टीका लगवा सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे