सरगुजा
कुएं में गिरने से वृद्ध महिला की मौत
04-Apr-2021 7:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनपुर, 4 अप्रैल। थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अन्तर्गत ग्राम कुन्नी में एक वृद्ध ग्रामीण महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला शुकवरो बाई पति चरण साय (90 वर्ष) टोकरी लेकर गोबर बीनने 3 अप्रैल को तकरीबन 11 बजे घर से निकली थी। वापस नहीं आने पर परिजन पता तलाश करते जब कुएं के समीप पहुंचे तो वृद्ध महिला की तैरती लाश को देखा जिसकी सूचना कुन्नी चौकी को दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे