सरगुजा

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह: सरगुजा पुलिस का यातायात जागरूकता अभियान
07-Jan-2025 2:02 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह: सरगुजा पुलिस  का यातायात जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 जनवरी।
36वां सडक़ सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत जागरूकता अभियान एक से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किये जाएंगे, इसी तारतम्य में घड़ी चौक स्थित यातायात कार्यालय से सडक़ सुरक्षा माह की शुरुवात की गई एवं सडक़ सुरक्षा रथ को युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, विधायक अम्बिकापुर राजेश अग्रवाल, कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कर एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु रवाना किया।

कार्यक्रम के दौरान युवा आयोग के अध्यक्ष  विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा कि वर्तमान समय मे बढ़ते आधुनिक साधनों के साथ यातायात के साधनों मे काफी बदलाव हुआ हैं, इस दौरान सडक़ में वाहन चलाने के दौरान काफ़ी सावधानी रखना आवश्यक हैं, युवा आयोग के अध्यक्ष ने खासकर युवाओं कों सडक़ सुरक्षा के प्रतियोगिता गंभीर होकर वाहन चलाने की समझाईस दी, साथ ही अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।

विधायक अम्बिकापुर राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान कहा कि सडक़ हादसों को कम करने के लिए प्रतियोगिता वर्ष सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन किया जाता है। आमनागरिकों को जागरूक करने की सबसे अच्छी पहल है। आमनागरिक इस जागरूकता अभियान का पभ उठाकर सडक़ सुरक्षा के नियमों को समझें और पालन करें जिससे सडक़ दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाया जा सके।

कलेक्टर सरगुजा विलास भोसकर ने कहा कि वर्तमान समय में यातायात के नियमों का पालन कराने के साथ साथ आमनागरिकों को जागरूक करना अति आवश्यक है। इसी कड़ी में सडक़ सुरक्षा रथ यातायात जागरूकता प्रचार प्रसार मे महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। आमनागरिकों को जिम्मेदारी से यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे सडक़ हादसों को कम किया जा सके। कलेक्टर सरगुजा द्वारा आमनागरिकों को अपील करते हुए कहा गया कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करना चाहिए, साथ ही चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का इस्तेमाल कर सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने में अपना योगदान देना चाहिए।

सडक़ सुरक्षा माह के अभियान की शुरुवात करते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि सडक़ हादसों से हो रही मौत एवं घायलों की वृद्धि सभी के लिए चिंताजनक है। सडक़ हादसों कों कम करने समाधान के रूप के पूरे देश मे 01 जनवरी से 31 जनवरी तक 36 वाँ राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन किया जाकर सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं, ताकि लोग यातायात के नियमों का पालन करें और सडक़ हादसों को कम किया जा सके।

पुलिस विभाग अपने साथ में अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सभी सडक़ों की इंजीनियरिंग खामियों, ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

आमनागरिकों को इस यातायात जागरूकता माह के जरिये सडक़ सुरक्षा का महत्व बताकर जागरूक करने के साथ साथ यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सक्ती बरती जाएगी, बार बार नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के प्रकरण न्यायालय पेश किये जायेंगे, साथ ही ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।  यातायात जागरूकता रथ पूरे माह जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे घूम घूमकर यातायात जागरूकता उत्पन्न करेगी, जनवरी भर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये आमनागरिकों मे जागरूकता उत्पन्न किये जाने के लिए सतत अभियान चलाया जाएगा।

इसी क्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा भी मंच से यातायात जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार एवं शहर के यातायात की समस्याओं एवं उनके निदान पर अपना वक्तव्य जाहिर किया गया, सभी गणमान्य नागरिको ने जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों एवं शिविर मे शत प्रतिशत भाग लेने की बात बताई गई, साथ ही लाइसेंस शिविर एवं चिकित्सा शिविर से आमनागरिकों, चालकों परिचालको को लाभान्वित होना बताया गया, इस अवसर पर पुलिस मितान एवं एनसीसी कैडेट्स के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम मे नाटक के माध्यम से यातायात नियमो का पालन करने प्रस्तुति दी गई।

सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता शिविर आयोजित किये जाएंगे, साथ ही स्कूली बच्चों मे जागरूकता, हेलमेट रैली, यातायात जागरूकता मैराथन, ऑटो, बस, ट्रक एवं अन्य भारी वाहनों के चालकों एवं परिचालको के आँखो की जांच, लेर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित किये जाने की जानकारी दी गई।

सडक़ सुरक्षा माह अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअमोलक सिंह ढिल्लों, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स एम.आर. कश्यप, यातायात प्रभारी तृप्ति सिंह राजपूत, पुलिस मितान के सदस्य, पीजी कॉलेज एनसीसी कैडेट्स साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
 

 


अन्य पोस्ट