सरगुजा

कलेक्टर ने सहकारी बैंक अंबिकापुर और लखनपुर का किया निरीक्षण
03-Jan-2025 10:38 PM
कलेक्टर ने सहकारी बैंक अंबिकापुर और लखनपुर का किया निरीक्षण

किसानों की सुविधा के लिए एक काउंटर बढ़ाने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 जनवरी। कलेक्टर विलास भोसकर ने शुक्रवार को जिला केंद्रीय सहकारी बैंक अंबिकापुर एवं लखनपुर का निरीक्षण किया। सहकारी बैंकों में पैसे निकालने किसानों की बढ़ती  संख्या के मद्देनजर कलेक्टर श्री भोसकर ने बैंकों में पहुंचकर प्रबंधकों से व्यवस्था की जानकारी ली, जिससे पैसे निकालने में किसानों को सुविधा हो और बैंकों में भी वर्क लोड कम हो।

उन्होंने अंबिकापुर स्थित सहकारी बैंक में निरीक्षण कर एक और कैश काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए, जहां फिलहाल एक ही काउंटर संचालित है। उन्होंने कहा कि कैश काउंटर बढ़ाया जाए, जिससे राशि भुगतान की प्रक्रिया में तेजी आए। कलेक्टर ने लखनपुर स्थित सहकारी बैंक का भी निरीक्षण किया। प्रबंधक ने बताया कि लखनपुर सहकारी बैंक में दो काउंटर संचालित हैं। उन्होंने बताया कि अब तक चार हजार बैंक एटीएम बांटे गए हैं।

किसानों को एटीएम से राशि निकालने करें जागरूक

कलेक्टर श्री भोसकर ने निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधकों और बैंक कर्मियों को निर्देशित किया कि किसानों को माइक्रो एटीएम और बैंक एटीएम के माध्यम से भी राशि निकालने हेतु जागरूक करे जिससे बैंकों में भीड़ कम हो। कम राशि की आवश्यकता की स्थिति में माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन 10 हजार रुपए तक और रूपे बैंक एटीएम कार्ड से 20 हजार रुपए तक राशि आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

इस दौरान जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले में 9 सहकारी बैंक हैं, जिनसे प्रति दिन लगभग 17 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हो रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा हेतु धान उपार्जन केंद्रों में माइक्रो एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध है। जहां से प्रतिदिन किसान द्वारा 10 हजार रुपए की राशि निकाली जा सकती है। इसी तरह रूपे बैंक एटीएम कार्ड से भी 20 हजार रुपए तक की राशि निकाली जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक से 20 हजार तक एवं कैश की उपलब्धता के आधार पर एवं परिस्थितियों के अनुरूप 49 हजार सीमा तक राशि प्राप्त की जा सकती है।


अन्य पोस्ट