सरगुजा
सरकारी जमीन पर कब्जा करने दो गुटों में मारपीट
02-Oct-2024 8:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
6 घायल में 3 की हालत गंभीर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,2 अक्टूबर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्नी चौकी के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पटपुरा में सरकारी जमीन पर काबिज को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई।
प्राप्त जानकारी अनुसार सरकारी जमीन पर कब्जा करने की होड़ में राकेश यादव, भोला यादव, सुखी यादव, पारस रजवाड़े, कमलेश साहू दो टै्रक्टर लेकर सरकारी जमीन पर जोताई कर रहे थे, तभी बेगन, पुनाई, सुशीला, रीना बाई, राधीना, सलिता जोताई नहीं करने की बात करने लगे, जिससे दोनो पक्षों में विवाद हो गया।
सुखी यादव, राजेश यादव और अन्य साथी आक्रोशित होकर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से तीन पुरुष और महिलाओं समेत सभी लोगों पर हमला कर दिया। मारपीट में 3 लोगों को गंभीर चोट आई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे