सरगुजा
सरस परिवार ने 100 जरूरतमंद परिवारों को बांटे कंबल
17-Jan-2022 1:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,17 जनवरी। सरस परिवार की ओर से कडक़ड़ाती ठंड में पूटा ग्राम पंचायत के एक गाँव में सेवा कार्य जारी रखते हुए लगभग सौ कंबल का वितरण किया गया। इसमें सरस परिवार की संयोजिका मुक्ता गुप्ता, अनुराधा, पिंकी अग्रवाल, बिन्दु गुप्ता, मधु गुप्ता, श्वेता गुप्ता, निलिमा अग्रवाल, मनीषा गर्ग, भूमिका सिसोदिया, एकता गुप्ता, मृदुला श्रीवास्तव, रेखा भार्गव, तनुश्री मिश्रा, शुभ भार्गव,अनंत गुप्ता, परिक्षित गुप्ता का सहयोग रहा।
सरस के संरक्षक अभिमन्यु गुप्ता ने सभी गांव वालों को स्वल्पाहार कराया व बच्चों को बूंदी और वस्त्र भी दिया गया। गांव वालों को मास्क और करोना से बचाव के लिए जरूरी जानकारी दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


