सूरजपुर
युवक की जंगल में मिली फांसी पर लटकी लाश
21-May-2021 10:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भैयाथान, 21 मई। बीस दिन पहले लापता युवक की लाश जंगल में फांसी पर लटकी मिली।
पुलिस के अनुसार एक मई को ग्राम पंचायत भैयाथान के पासल निवासी नरेश पिता उदय उम्र 37 वर्ष घर से बिना बताए चल गया था, जिसकी तलाश उसके परिजन लगातार कर रहे थे। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर थाना भैयाथान में पत्नी के द्वारा गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। गुरुवार को पासल के ग्रामीण द्वारा तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए जंगल में गए थे, तभी आसपास से बहुत बदबू आ रही था कि अचानक ग्रामीण की नजर पेड़ पर लटकी लाश पर पड़ी, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाने में दी गई। शाम ज्यादा होने के कारण शुक्रवार सुबह पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पंचनामा पश्चात पेड़ से उतारा गया, वहीं पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने उसके शव को परिजनों को सौंप दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


