सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,13 जनवरी। स्व. राजेश गुप्ता स्मृति कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को हुआ, जिसमें रोमांचक प्रदर्शन करते हुए सम्राट इलेवन ने पठान क्लब मानी को 27 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और फाइनल मैच ने प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्राट इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज अपनाते हुए चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और 174 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पठान क्लब मानी की टीम ने भी संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की, लेकिन सम्राट इलेवन की सधी हुई गेंदबाजी के सामने वह 147 रन ही बना सकी। इस तरह सम्राट इलेवन ने 27 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
मैच के बाद आयोजित समापन समारोह में खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, संजीव श्रीवास्तव, नवीन जायसवाल, विपिन जायसवाल, राजेश गुप्ता मासूम, इराकी आशुतोष गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समापन समारोह में प्रतापपुर की समस्त जनता की सहभागिता ने आयोजन को और गरिमामय बना दिया।
अतिथियों द्वारा विजेता टीम सम्राट इलेवन को 51 हजार रुपये नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम पठान क्लब मानी को 31 हजार रुपये नगद राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाडिय़ों की खेल भावना की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्य निखिल सिंह चौहान, अजय गुप्ता, रॉबिन गर्ग, अंकित जायसवाल, फैजान अंसारी, राजा खान, सर्वेश्वर तिवारी एवं सरफराज खान का विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने सभी खिलाडिय़ों, अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।-


