सूरजपुर

धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता, 6470 बोरी धान गायब संयुक्त जांच में खुलासा, जांच रिपोर्ट का इंतजार
12-Jan-2026 12:09 AM
धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता, 6470 बोरी धान गायब   संयुक्त जांच में खुलासा, जांच रिपोर्ट का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर,11 जनवरी। सूरजपुर जिला के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम सावारावा स्थित धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी व्यवस्था से जुड़ी अनियमितता सामने आई है। संयुक्त जांच के दौरान केंद्र से 6470 बोरी धान की कमी पाई गई है, जिससे प्रशासनिक हलकों में हडक़ंप मच गया है।

कलेक्टर के निर्देश पर तथा एसडीएम भैयाथान चांदनी कंवर के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सावारावा धान खरीदी केंद्र में उपलब्ध धान स्टॉक की गहन जांच की गई। जांच के दौरान मौके पर मौजूद धान का भौतिक सत्यापन किया गया और उसे संबंधित अभिलेखों एवं स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया।

इस प्रक्रिया में कागजी रिकॉर्ड और वास्तविक स्टॉक के बीच भारी अंतर सामने आया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि केंद्र में जितनी मात्रा में धान दर्ज है, उतनी मात्रा मौके पर उपलब्ध नहीं है। कुल 6470 बोरी धान की कमी ने यह संकेत दिया है कि या तो धान के भंडारण में गंभीर लापरवाही बरती गई है या फिर धान खरीदी एवं परिवहन प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी करते हुए बड़ी गड़बड़ी की गई है।

संयुक्त जांच टीम ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की, साथ ही परिवहन से जुड़े दस्तावेज, स्टॉक रजिस्टर और अन्य अभिलेखों की भी बारीकी से जांच की। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि धान के भंडारण, रख-रखाव और खरीदी प्रक्रिया में तय मानकों का पालन नहीं किया गया।

इस संबंध में एसडीएम भैयाथान चांदनी कंवर ने बताया कि तहसीलदार के नेतृत्व में की गई जांच में धान की कमी का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा- जांच रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

ज्ञात हो कि सवारवा समिति में बड़े स्तर की गड़बड़ी सामने आने के बाद जिले की अन्य समितियां भी जांच के दायरे में आ गई है। खबर है कि कलेक्टर ने सभी समितियों के धान खरीदी कार्य का भौतिक सत्यापन कराने की तैयारी शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट