सूरजपुर

सरगुजा की टीम पहली बार राज्य सीनियर कबड्डी चैम्पियनशिप में होगी शामिल
08-Jan-2026 9:00 PM
सरगुजा की टीम पहली बार राज्य सीनियर कबड्डी चैम्पियनशिप में होगी शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 जनवरी। 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर (महिला/पुरुष) कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन 9 से 11 जनवरी तक छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के तत्वावधान में ऐमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन कोरबा के लाल मैदान दर्री में किया जा रहा है। जिसके लिए पहली बार सरगुजा जिले की टीम आज कोरबा के लिए रवाना हुई है।

जिला कबड्डी संघ सरगुजा की स्थापना के 2 महीने बाद सरगुजा के खिलाड़ी अब राज्य स्तर पर अपने खेल कौशल का परिचय देने के लिए तैयार हो चुके हैं, और सरगुजा के खिलाड़ी आज राज्य स्तरीय ओपन कबड्डी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए हैं।

 जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के निर्देशन पर संघ के सचिव अमितेश पाण्डेय और सह सचिव निशांत गोल्डी सिंह, टेक्निकल हेड राजेश प्रताप सिंह, रजत सिंह ने टीम को राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए रवाना किया। बालक-बलिका दोनों ही वर्ग में आयोजित इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली बालिका टीम में उक्त खिलाड़ी कोरबा के लिए रवाना हुए हैं।

बालिका वर्ग में रैमूनि पैकरा, अनिका पैकरा, गीता पैकरा, अलीशा एक्का, सुशीला पैकरा, दीपिका राजवाड, पाशिका पैकरा देवन्ती पैकरा, हिमेश्वरी और निक्की पैकरा शामिल हैं।

बालक वर्ग मे सोपाल पैकरा, जगताल, कुनाल पैकरा, नन्दकुमार, लक्ष्मी पैकरा, सिकन्दर राम, सुखदेव पैकरा, विमल सिंह, अरविंद, और शेर सिंह शामिल हैं। टीम में कोच अनुज बेक भी खिलाडिय़ों के साथ रवाना हुए हैं।


अन्य पोस्ट