सूरजपुर

रेल लाइन दोहरीकरण में लगे मजदूर की मौत, एक घायल
11-Jan-2026 9:03 AM
रेल लाइन दोहरीकरण में लगे मजदूर की मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 10 जनवरी। अंबिकापुर- अनूपपुर रेल मार्ग के अंतर्गत सूरजपुर-बौरीडांड के बीच अस्सी किलोमीटर के चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के दौरान शुक्रवार को एक मजदूर मिट्टी के ढेर में  दबकर मौत हो जाने की खबर सामने आई है, जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार वर्तमान में बैकुंठपुर- सूरजपुर के बीच फर्स्ट फेज में रेल पथ दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। शुक्रवार को टैंगनी और सवरावा के बीच केवल ट्रेचिंग (खुदाई) का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान आवश्यक सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण कार्यस्थल पर मिट्टी का ढेर धंस गया, जिसमें मौके पर काम कर रहे दो मजदूर दिलाराम और देवसाय दब गए।

घटना के बाद कार्यस्थल पर अफरा-तफरी मच गई। अन्य मजदूरों की मदद से किसी तरह दोनों को बाहर निकाला गया इस दौरान दिलाराम की मौत हो गई , जबकि दूसरे मजदूर देवसाय को । घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूर को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है, साथ ही मृतक के परिवार को दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि लगभग 80 किलोमीटर लंबे इस रेल लाइन दोहरीकरण कार्य को पीआरए कंपनी द्वारा  कराया जा रहा है।


अन्य पोस्ट