सूरजपुर

सूरजपुर पुलिस ने फरार वारंटियों को पकड़ा
08-Jan-2026 8:59 PM
सूरजपुर पुलिस ने फरार वारंटियों को पकड़ा

सूरजपुर, 8 जनवरी। अपराधों की रोकथाम एवं न्यायालयीन आदेशों के त्वरित पालन के उद्देश्य से एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिलेभर में फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में चौकी बसदेई पुलिस ने धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी एवं गाली-गलौज जैसे मामलों में वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी दीपक उर्फ बादशाह बजरंगी सिंह, बाजीलाल, प्रेमसाय एवं सूरज प्रसाद को दबिश देकर गिरफ्तार किया। साथ ही गिरफ्तारी वारंटी जारूल खान, घरभरन काशी, नंदकुमार कुशवाहा एवं रामकुमार पैंकरा को भी पकड़ा गया।

वहीं दूसरी ओर थाना भटगांव पुलिस ने चोरी एवं जुआ एक्ट के मामलों में फरार स्थाई वारंटी हीरामन राजवाड़े (निवासी ग्राम अनरोखा) एवं शमीम उर्फ सोनू खान (निवासी ग्राम अधिना) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

सूरजपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से फरार अपराधियों में हडक़ंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामीली प्राथमिकता के साथ जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट