सूरजपुर

तबादले के छह माह बाद भी जपं सूरजपुर के सूचना बोर्ड पर नहीं बदला सीईओ का नाम
11-Jan-2026 8:56 AM
तबादले के छह माह बाद भी जपं सूरजपुर के सूचना बोर्ड पर नहीं बदला सीईओ का नाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर,10 जनवरी। जिला मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत सूरजपुर कार्यालय के बाहर लगे सूचना बोर्ड में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के नाम का अद्यतन अब तक नहीं किया गया है, जबकि पूर्व सीईओ का स्थानांतरण छह माह पूर्व हो चुका है।

जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत सूरजपुर के तत्कालीन सीईओ विनोद सिंह का स्थानांतरण लगभग छह माह पहले सूरजपुर जिले से सरगुजा जिले में हो गया था। इसके बावजूद जनपद पंचायत कार्यालय के प्रवेश द्वार के समीप लगे सूचना बोर्ड पर अब भी उनका नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर अंकित है।

उल्लेखनीय है कि 3 जुलाई को एच.एन. खुटेल ने जनपद पंचायत सूरजपुर के नए सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया था और वर्तमान में वे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इसके बाद भी कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड में आवश्यक संशोधन नहीं किया गया है।

कार्यालय में सीईओ सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी प्रतिदिन उपस्थित रहते हैं, लेकिन सूचना बोर्ड में परिवर्तन नहीं किया गया है। वर्तमान स्थिति में सूचना बोर्ड पर पूर्व सीईओ का नाम दर्ज है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे जनपद पंचायत में संपर्क को लेकर भ्रम की स्थिति बन सकती है। इस विषय में अब तक जनपद पंचायत की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।


अन्य पोस्ट