सूरजपुर
हाई-फ्रीक्वेंसी कैमरों से कड़ी निगरानी, बिना पेपर वाहन चालकों में हडक़ंप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 11 जनवरी। दोपहिया और चारपहिया वाहनों को बिना वैध कागजात के सडक़ पर दौड़ाने वालों के लिए अब मुश्किलें बढ़ गई हैं। शासन स्तर पर प्रमुख मार्गों पर हाई-फ्रीक्वेंसी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मदद से बिना दुरुस्त दस्तावेज वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। ऐसे वाहन स्वामियों के घर के पते पर सीधे ई-चालान पहुंचने लगे हैं।
बिश्रामपुर, सूरजपुर जिला मुख्यालय सहित अंबिकापुर संभाग मुख्यालय की ओर आवागमन करने वाले कई वाहन स्वामियों को इसका अनुभव हो चुका है। खासकर सूरजपुर जिला मुख्यालय से पहले रेड नदी के समीप स्थित टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले चारपहिया वाहनों में जिनके कागजात अधूरे पाए गए हैं, उनके नाम ई-चालान जारी किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, नए साल से नियमों को और सख्ती से लागू किया गया है। अब चारपहिया वाहनों में यदि फिटनेस, बीमा (इंश्योरेंस) या प्रदूषण प्रमाण पत्र (पॉल्यूशन सर्टिफिकेट) में से कोई भी दस्तावेज नहीं है, तो संबंधित वाहन स्वामी के पते पर ई-चालान भेजा जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक—फिटनेस नहीं होने पर 3000 तक का जुर्माना, इंश्योरेंस नहीं होने पर 2000 तक का जुर्माना, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर 800 तक का जुर्माना वसूला जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सूरजपुर टोल नाका से होकर गुजरने वाले कई वाहन स्वामियों के घरों में ई-चालान पहुँचने की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से भी सामने आई है, जिससे वाहन चालकों में हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है।
इस संबंध में वास्तविक स्थिति जानने के लिए जब जिला परिवहन अधिकारी योगेश भंडारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका, जिसके कारण विभागीय पुष्टि नहीं हो पाई है।
प्रशासनिक संकेतों के अनुसार, आने वाले दिनों में यह कार्रवाई और तेज की जा सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर दुरुस्त कर लें, ताकि अनावश्यक जुर्माने से बचा जा सके।


