सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 7 जनवरी। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर सूरजपुर यातायात पुलिस द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार को यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा नया बस स्टैंड में बसों पर रेडियम युक्त पट्टी लगाई गई।
अभियान के दौरान कुल 25 बसों के आगे एवं पीछे रेडियम पट्टी लगाई गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य रात्रि के समय एवं कम रोशनी की स्थिति में बसों की दृश्यता बढ़ाना है। बसों के आगे, पीछे एवं किनारों पर रेडियम पट्टी लगाने से कोहरे या अंधेरे में अन्य वाहन चालकों को बस आसानी से दिखाई देती है, जिससे दुर्घटना की आशंका कम होती है।
इमरजेंसी गेट खराब मिलने पर चालान
रेडियम पट्टी लगाने के बाद बसों के इमरजेंसी गेट (आपातकालीन द्वार) की भी जांच की गई। इस दौरान एक बस का इमरजेंसी गेट समय पर नहीं खुलने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया। वाहन चालक को तत्काल गेट दुरुस्त कराने एवं यातायात नियमों का पालन करने की सख्त समझाइश दी गई।
यातायात प्रभारी ने बताया कि इमरजेंसी गेट का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को सुरक्षित एवं शीघ्र बाहर निकालना है। इस व्यवस्था में लापरवाही यात्रियों की जान के लिए खतरा बन सकती है।


