सूरजपुर

हाई स्कूल रामनगर में छात्राओं को मिली साइकिल
07-Jan-2026 11:29 PM
हाई स्कूल रामनगर में छात्राओं को मिली साइकिल

सूरजपुर, 7 जनवरी। शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल रामनगर में शासन की सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कलेश्वरी कुर्रे रहीं। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल, एसएमडीसी अध्यक्ष बाबूलाल यादव, डॉ. सुनील श्रीवास्तव, सरपंच संगीता रोहित सिंह, प्रदीप जायसवाल, बीडीसी संकेश्वर सिंह, मंडी अध्यक्ष श्यामलाल सिंह एवं बूथ अध्यक्ष विजय यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बाखला ने की। इस अवसर पर संकुल समन्वयक बिजेंद्र कुमार जायसवाल सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ, पालकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अतिथियों ने छात्राओं को साइकिल वितरित करते हुए उन्हें नियमित अध्ययन, अनुशासन एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने कहा कि यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस दौरान विद्यालय के 36 कन्याओं को साइकल वितरित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ आयोजन संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट