सूरजपुर

केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म करना चाहती है -अमरजीत भगत
11-Jan-2026 9:02 AM
केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म करना चाहती है -अमरजीत भगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर,10 जनवरी। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलकर ‘जी राम जी’ किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने इसे योजना को समाप्त करने की साजिश करार देते हुए देशव्यापी आंदोलन छेडऩे का निर्णय लिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को सूरजपुर जिला मुख्यालय स्थित विश्रामगृह में कांग्रेस ने जिला स्तरीय पत्रकार वार्ता आयोजित कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा को साजिशन बंद करना चाहती है, इसलिए उसका नाम और प्रारूप दोनों बदले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय इस योजना का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करती थी, जबकि अब नए नियमों के तहत केंद्र 60 प्रतिशत और राज्य सरकारों को 40 प्रतिशत राशि देनी होगी।

भगत ने आरोप लगाया कि भाजपा को महात्मा गांधी के नाम से चिढ़ है, इसी कारण योजना के नाम में बदलाव कर नियमों में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार की गारंटी थी, जिसे अब घटाकर 50–55 दिन कर दिया गया है। यह सीधे तौर पर गरीबों और मजदूरों से उनका अधिकार और रोजगार छीनने की साजिश है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को उसके पुराने स्वरूप में बहाल कराने की मांग को लेकर उपवास, सत्याग्रह और जनजागरण अभियान चलाएगी।

पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि सिंह, जिला महामंत्री संजय डोसी एवं दानीस रफीक ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जी.एस. मिश्रा, विमलेश तिवारी, सुनील अग्रवाल, इस्माइल खान, वेद प्रकाश मिश्रा, संतोष पावले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट