राजपथ - जनपथ

छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : जानिए नई राज्यपाल को...
28-Jul-2019
छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : जानिए नई राज्यपाल को...

छिंदवाड़ा की अनुसुईया उईके छत्तीसगढ़ की राज्यपाल की शपथ लेने जा रही हैं। वे अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक रह चुकी हैं इसलिए छत्तीसगढ़ के बहुत से विधायकों से उनका घरोबा रहा है। चुनाव और विधानसभा के भीतर मतदान को छोड़ दें तो सभी पार्टियों के नेताओं के रिश्ते अमूमन अच्छे रहते हैं, और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस, भाजपा, सभी के कई विधायकों से अनुसुईया उईके के अच्छे संबंध रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के नंदकुमार साय ऐसे नेता हैं जिनके साथ अनुसुईया उईके ने राष्ट्रीय जनजाति आयोग में लंबे समय से काम किया है, और उनका फेसबुक पेज ऐसी तस्वीरों से भरा हुआ है। साय इस आयोग के अध्यक्ष हैं, और अनुसुईया इसकी उपाध्यक्ष। इसके अलावा हाल ही में केन्द्रीय मंत्री बनीं छत्तीसगढ़ की आदिवासी सांसद रेणुका सिंह के साथ भी अनुसुईया उईके के बहुत से फोटो फेसबुक पर हैं। वे अभी 17 जुलाई तक फेसबुक पर सक्रिय रही हैं, राज्यपाल मनोनीत होने के एक दिन बाद तक । उनका फेसबुक पेज बताता है कि वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, इन दोनों के फेसबुक पेज भी लाईक करती हैं, और साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पेज भी। छत्तीसगढ़ से जुड़े जो पेज वे पसंद करती हैं, उनमें अमर अग्रवाल का पेज भी है, और गौरीशंकर अग्रवाल का भी। वे बृजमोहन अग्रवाल, डॉ. रमन सिंह, नंदकुमार साय, के पेज भी पसंद करती हैं। उनके फेसबुक दोस्तों में छत्तीसगढ़ के पीएचई के ईएनसी रहे रामनिवास गुप्ता भी हैं जो कि छिंदवाड़ा के इलाके में बरसों काम कर चुके हैं। 

तोहफे का साइज!
प्रदेश में भले ही भाजपा की सरकार नहीं है, लेकिन पार्टी के कुछ सांसदों का इसका मलाल भी नहीं है। वजह यह है कि क्षेत्र के लोग उनकी सेवा-सत्कार में कमी नहीं होने दे रहे हैं। ऐसे ही एक नए नवेले सांसद को परिवहन कारोबारियों ने मिलकर फॉर्चूनर नाम की बड़ी सी गाड़ी गिफ्ट की है। क्षेत्र की सड़कें खराब है, ऐसे में आरामदेह सफर के लिए सांसद महोदय ने गिफ्ट लेने से परहेज नहीं किया, मगर पार्टी के भीतर इसको लेकर कानाफूसी हो रही है। 
([email protected])

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news