सारंगढ़-बिलाईगढ़

पड़ोसी पर हमला, गिरफ्तार
12-Jan-2026 10:34 PM
पड़ोसी पर हमला, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 12 जनवरी। हथियार लेकर पड़ोसी के घर पहुंचा और किया जानलेवा वार। घटना कोसीर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला गांव जशपुर कछार का है, जहाँ  10 जनवरी 26 को  संध्या के समय पड़ोसियों में विवाद हुआ। शाम करीबन 7.30 बजे पड़ोसी कंचराम माली जो मिट्टू लाल यादव के घर एक धारदार हथियार पकडक़र आया व घर अंदर घुसा । जहां उसका मिटटू लाल यादव परछी पर बैठा था। उसे कंचराम माली बोला कि वह अपने भतीजे के लिए किरण यादव को छ: महीने बाद उठाकर ले जाएगा, किरण यादव को जैसा बोलेगा वैसा करेगी। कहते हुए विवाद हुआ। मिट्टू  यादव को धारदार हथियार से वार किया गया। घायल जोर जोर से चिल्लाने लगा तो आवाज सुनकर उसका बड़ा भाई गोरेलाल यादव बीच बचाव करने आया और देखा कि कंचराम माली उसके छोटे भाई को धारदार हथियार से मार रहा था। तब वह उसे रोकने के लिए आगे बढ़ा तो उसके हाथ में भी चोट लगा है ।

मारपीट से मिटठू यादव के सिर, दोनों हाथ में चोट लगा है वह झगड़ा को रोका तो आरोपी कंचराम माली वही हथियार छोडक़र भाग गया। उसके बाद कोसीर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आहत का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया है । प्रकरण में घटनास्थल का निरीक्षण कर धारदार हथियार को जब्त किया गया और पुलिस ने आरोपी की पतासाजी शुरु की और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।


अन्य पोस्ट