सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 जनवरी। सारंगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मारोदरहा में हुए उपसरपंच निर्वाचन को लेकर मत प्रभावित किए जाने के आरोपों से संबंधित एक प्रकरण न्यायालय में लंबित है।
इस संबंध में प्रकरण क्रमांक 2025043206000076 दिनांक 30 अप्रैल 2025 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सारंगढ़ के न्यायालय में दर्ज किया गया था।
आवेदक विद्याधर बरिहा द्वारा दायर आवेदन में आरोप लगाया गया है कि उपसरपंच निर्वाचन के दौरान धन-बल के माध्यम से मतों को प्रभावित किया गया। आवेदन के अनुसार, निर्वाचन प्रक्रिया में नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
प्रकरण की सुनवाई 6 नवंबर 2025 को हुई थी, जिसमें आवेदक की ओर से अधिवक्ता उपस्थित रहे। न्यायालयीन अभिलेख के अनुसार अनावेदक दिनेश डनसेना (उपसरपंच) उक्त तिथि पर उपस्थित नहीं हुए। पूर्व की सुनवाइयों में भी अनावेदक की अनुपस्थिति दर्ज होने का उल्लेख किया गया है।
इसके पश्चात 13 नवंबर 2025, 20 नवंबर 2025 तथा 28 जनवरी 2026 को आवेदक एवं उनके अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित हुए। आवेदक का कहना है कि इन तिथियों के बाद भी प्रकरण में कोई अंतिम आदेश पारित नहीं किया गया। आवेदक के अनुसार 8 जनवरी को उन्होंने स्वयं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरण में निर्णय जारी करने का अनुरोध किया, जहां उन्हें यह बताया गया कि संबंधित फाइल उपलब्ध नहीं है। आवेदक ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लंबित प्रकरण में शीघ्र निर्णय लिया जाए, ताकि पंचायत निर्वाचन से जुड़े मामले में न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी हो सके।
असंगठित कामगार कांग्रेस की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनीं गीता रजक
भाटापारा, 12 जनवरी। गीता रजक को अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। रजक ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह सोलंकी, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट , प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, प्रदेश अध्यक्ष पप्पू हासम अली, एवं समस्त जिला-ब्लॉक अध्यक्षों का आभार व्यक्त किया है।


