सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 जनवरी। कौवाताल में जैतखाम के भूमिपूजन का आयोजन आस्था एवं उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, जिला पंचायत सदस्य लता लक्ष्में, सरपंच शशि रौतिया, जनपद सदस्य रोहित महिलाने, मंजूलता आनंद, सरिता गोपाल डॉ मुनि लाल अंनत, कामता अम्बेडकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भूमिपूजन विधिवत पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ, जिसमें ग्राम के वरिष्ठजनों, महिलाओं एवं युवाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के दौरान बाबा गुरु घासीदास जी के सत्य, अहिंसा, मानवता, समानता और भाईचारे के महान संदेशों को स्मरण किया गया तथा उनके आदर्शों को समाज के लिए सदैव मार्गदर्शक बताया गया।
वक्ताओं ने कहा कि जैतखाम न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना एवं आपसी सौहार्द का भी प्रतीक है। जैतखाम निर्माण से क्षेत्र में सामाजिक एकता को नई मजबूती मिलेगी और आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति, परंपराओं एवं मूल्यों से जुडऩे की प्रेरणा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया तथा बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।


