सारंगढ़-बिलाईगढ़

हत्या की कोशिश, 7 आरोपी गिरफ्तार
09-Jan-2026 9:05 PM
हत्या की कोशिश, 7 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 जनवरी।
थाना बिलाईगढ़ पुलिस ने ग्राम मल्दी में हुई मारपीट में हत्या के प्रयास के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 3 जनवरी को ग्राम मल्दी निवासी पुलेश्वर वर्मा पिता मोहित वर्मा ने थाना बिलाईगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि पंचायत चुनाव के समय से ग्राम पंचायत मल्दी के वर्तमान सरपंच रामस्वरूप साहू के साथ आपसी विवाद चला आ रहा था।
शिकायत के मुताबिक, 3 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे ग्राम रमतला निवासी सहेत्तर साहू द्वारा ग्राम पंचायत मल्दी के सरपंच के खिलाफ निर्माण कार्य में शिकायत करने को लेकर गाली-गलौज और मारपीट की गई। इस घटना की रिपोर्ट करने प्रार्थी पक्ष जब शाम लगभग 7 बजे थाना जा रहा था, तभी सहेत्तर साहू ने ग्राम मल्दी के अजय कुमार साहू, विजय कुमार साहू, चिरंजीवी उर्फ हरीश साहू, उमेश साहू, दरस यादव, दीपक यादव और भागीरथी यादव को बुलाकर पुलेश्वर वर्मा, मोहित वर्मा और शोभित वर्मा के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। शिकायत में गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। मामले में थाना बिलाईगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान 4 जनवरी  को आरोपी भागीरथी यादव और दीपक कुमार यादव, निवासी ग्राम मल्दी, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। पुलिस ने बताया कि 8 जनवरी 2026 को फरार आरोपी विजय कुमार साहू, अजय कुमार साहू, चिरंजीवी उर्फ हरीश कुमार साहू, दरस कुमार यादव (निवासी ग्राम मल्दी) तथा सहेत्तर साहू (निवासी ग्राम रमतला) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडा और चाकू जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट