सारंगढ़-बिलाईगढ़

हत्या: तीन और आरोपी गिरफ्तार
09-Jan-2026 8:41 PM
हत्या: तीन और आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 जनवरी।
थाना सारंगढ़ क्षेत्र में दर्ज एक पुराने हत्या मामले में पुलिस ने जांच के दौरान तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह मामला 20 सितंबर 2023 का है, जब ग्राम छर्रा के पास महानदी किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर थाना सारंगढ़ में मर्ग इंटीमेशन दर्ज किया गया था।
पुलिस द्वारा पंचनामा एवं प्रारंभिक जांच के बाद मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 201 और 34 के तहत दर्ज किया गया। जांच में घटनास्थल थाना कोसीर क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर मिरौनी डेम क्षेत्र में पाया गया, जिसके बाद प्रकरण थाना कोसीर में पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान पहले आरोपी बोधराम साहू उर्फ पउदादू  सिंदुरस, थाना मालखरौदा, जिला सक्ती तथा रविशंकर उर्फ दारासिंह हसौद, थाना हसौद, जिला सक्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। प्रकरण में धारा 173(8) के तहत चालान प्रस्तुत किया गया था, जबकि जांच जारी रही।
पुलिस के अनुसार, आगे की विवेचना में चुडामणी साहू, नंदकिशोर उर्फ नंदू साहू  और दुजराम साहू सभी निवासी ग्राम हसौद, थाना हसौद, जिला सक्ती के नाम सामने आए। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने घटना में अपनी भूमिका स्वीकार की।
पुलिस के मुताबिक, मृतक लिलेश साहू (38 वर्ष), निवासी ग्राम हसौद से नौकरी लगवाने के नाम पर कुछ राशि ली गई थी। राशि वापस न होने को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस का आरोप है कि 18 सितंबर 2022 को मृतक को आरोपियों द्वारा ग्राम हसौद से शराब भट्टी ले जाया गया, जहाँ उसे शराब पिलाई गई। इसके बाद उसे सिंघनपुर मिरौनी बैराज क्षेत्र ले जाकर महानदी में फेंक दिया गया।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त वाहन—एक कार सिलेरियो, मोटरसाइकिल पैशन प्रो और स्प्लेंडर एनएक्सजी—को जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार, उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर चुडामणी साहू, नंदकिशोर उर्फ नंदू साहू और दुजराम साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट