सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 जनवरी। नगर में पड़ रही ठंड के बीच नंदा चौक पर निराश्रित गौवंश अलाव के पास खड़े दिखाई दिए। सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट के कारण सडक़ों और चौक-चौराहों पर रहने वाले पशुओं को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नगर क्षेत्र में इन दिनों शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, जिससे खुले स्थानों पर रहने वाले पशुओं को परेशानी हो रही है। नंदा चौक पर अलाव के पास खड़े गौवंश को राहगीरों ने देखा।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि ठंड के मौसम में गौवंश और अन्य निराश्रित पशुओं के लिए अस्थायी आश्रय, भूसा और गर्मी की व्यवस्था की जानी चाहिए। कुछ समाजसेवियों ने भी लोगों से अपील की ुहै कि वे अपने स्तर पर पशुओं के लिए चारा, पानी और ठंड से बचाव की व्यवस्था करें।
नगर में ठंड बढऩे के साथ ही निराश्रित पशुओं की सुरक्षा और देखभाल को लेकर नागरिकों द्वारा प्रशासन और समाज से पहल की अपेक्षा जताई जा रही है। (तस्वीर/ ‘छत्तीसगढ़’ /ओमकार केशरवानी)


