सारंगढ़-बिलाईगढ़
जिपं अध्यक्ष ने सीएम-डिप्टी सीएम का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 जनवरी। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय के प्रयासों से जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत तीन सडक़ों को स्वीकृति मिली है।
जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुविधा के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सडक़ निर्माण और सीसी रोड निर्माण की मांग रखी थी।
इस मांग पर कनकबीरा से नरेश नगर, रामटेक के आश्रित ग्राम गंधाचूंवा से नवाडीह तथा बोड़ाडीह से धननसीर तक प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत सडक़ निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी गई है। स्वीकृति मिलने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ निर्माण से आवागमन सुविधा में सुधार होगा।


