सारंगढ़-बिलाईगढ़
सफाई, पेयजल व स्ट्रीट लाइट सुधार की मांग, नहीं मानी गई तो भूख हड़ताल की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 जनवरी। नगरपालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति एवं स्ट्रीट लाइट की बदहाल स्थिति को लेकर आज युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर में व्याप्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग करते हुए नगर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया।
धरना प्रदर्शन में पार्षद शुभम बाजपेई एवं अभिषेक शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि नगर की जनता लंबे समय से गंदगी, अनियमित जलापूर्ति और खराब स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत समस्याओं से परेशान है, लेकिन नगरपालिका प्रशासन द्वारा इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता आंदोलन को और तेज करते हुए भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।


