सारंगढ़-बिलाईगढ़

संजय मानिकपुरी को संयुक्त सचिव बनाए जाने पर संघ की बधाई
06-Jan-2026 3:20 PM
संजय मानिकपुरी को संयुक्त सचिव बनाए जाने पर संघ की बधाई

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ पत्रकार न्याय कल्याण महासंघ द्वारा वरिष्ठ पत्रकार संजय मानिकपुरी को संयुक्त सचिव बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज सलूजा सहित समस्त प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि संजय मानिकपुरी का पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबा अनुभव, निष्पक्ष लेखन और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके संयुक्त सचिव बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी और पत्रकार हितों के लिए प्रभावी कार्य होगा। संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विश्वास जताया कि संजय मानिकपुरी अपनी नई जिम्मेदारी का ईमानदारी और सक्रियता के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को नई दिशा देंगे ।

तथा पत्रकारों के अधिकारों और कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।


अन्य पोस्ट