सारंगढ़-बिलाईगढ़

ट्रैक्टर व बाइक भिड़ंत, एक जख्मी
05-Jan-2026 6:41 PM
ट्रैक्टर व बाइक भिड़ंत, एक जख्मी

सारंगढ़, 5 जनवरी। मुख्य सडक़ पर ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना 6 से 7 बजे के बीच की है।

बाइक सवार पेंड्रावन बाजार से अपने घर बालोदी जा रहा था, वहीं ट्रैक्टर जैतपुर से सरसींवा की ओर आ रहा था, तभी पेंड्रावन के आगे बाइक सवार दो युवक का संतुलन बिगड़ा और एक सायकल से टकरा रहा था, तभी ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार 2 युवक मे से एक के पैर मे गंभीर चोट आई।  बाइक सवार बालोदी का धनेश जाटवर बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं घटना की जानकारी नजदीकी थाना सरसीवां को दी गई है, आगे जाँच जारी है ।


अन्य पोस्ट