सारंगढ़-बिलाईगढ़

श्रीमद्भागवत कथा सुनने कटेली पहुंचीं जिपं सदस्य शिवकुमारी
03-Jan-2026 11:26 PM
श्रीमद्भागवत कथा सुनने कटेली पहुंचीं जिपं सदस्य शिवकुमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 जनवरी ।
कटेली ग्राम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में जिपं सदस्य शिवकुमारी अनिल साहू शामिल हुईं और भागवत कथा सुनी।  इस अवसर पर समस्त श्रद्धालु भागवताचार्य नील कमल ओझा महाराज के माध्यम से भागवत भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किए। महाराज श्री की  वाणी से कथा स्थल पूर्णत: भक्तिमय वातावरण से गुंजीत हो रहा था।

यह धार्मिक कार्य क्रम का आयोजन लक्ष्मी नारायण साहू के परिवार द्वारा  कराया जा रहा है ।
 शिव कुमारी अनिल साहू के साथ उनकी माता उत्तरा देवी , पिता प्राणनाथ साहू, मौसी रुक्मणी, मौसा रामेश्वर साहू और बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण हेतु शामिल हुए।


अन्य पोस्ट