सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 जनवरी। देशभर में 37वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है। गुरुवार को जिले के सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस के द्वारा भारत माता चौक में शुभारंभ किया गया। इस माह को मनाने का मुख्य उद्देश्य बताया कि आम नागरिकों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना है, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों में कमी लाई जा सके।
यह राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह भारत सरकार के सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। हर वर्ष यह सप्ताह एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है। वर्ष 2026 की थीम है— सडक़ सुरक्षा नायक बनें। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी, कार्यशालाएँ और यातायात नियमों के पालन को लेकर जन-जागरूकता पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
सडक़ सुरक्षा माह का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि थोड़ी-सी सावधानी और नियमों का पालन करके हम न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकते हैं।और दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर सफर करें वहीं चार पहिया वाहन चालक बेल्ट लगाकर सफर करें और सुरक्षित चलें, नियमों का पालन करें और सडक़ सुरक्षा नायक बनें। इस अभियान में सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस कप्तान आंजनेय वाष्र्णेय के साथ ही एडीशनल एसपी निमिषा पांडे, और पुलिस महकमा के अफसर और कर्मचारी गण के साथ ही समाजसेवी महेन्द्र अग्रवाल और पत्रकार रवि तिवारी मौजूद थे।


